हजारीबाग में बोले मोदी : अभिभावक के रूप में पुलवामा के शहीदों के परिजनों और उनके बच्चों की देखभाल करनी है
झारखंड में बन रहा बिरसा मुंडा संग्रहालय महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की पहचान को समृद्ध करेगा. ऐसे संग्राहालय देश के कई राज्यों में बनाये जा रहे हैं, जिसमें केंद्र सरकार मदद दे रही है. ये म्यूजियम आदिवासी नायकों की याद तो दिलाएंगे ही, साथ में पर्यटन के केंद्र बनेंगे : PM Modi झारखंड सहित […]
PM Modi lays foundation stone & inaugurates development projects at Hazaribagh. #JharkhandWithModi https://t.co/LoTbcMvoOG
— BJP (@BJP4India) February 17, 2019
झारखंड में बन रहा बिरसा मुंडा संग्रहालय महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की पहचान को समृद्ध करेगा. ऐसे संग्राहालय देश के कई राज्यों में बनाये जा रहे हैं, जिसमें केंद्र सरकार मदद दे रही है. ये म्यूजियम आदिवासी नायकों की याद तो दिलाएंगे ही, साथ में पर्यटन के केंद्र बनेंगे : PM Modi
झारखंड सहित देश के लगभग सभी आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं. यहां ऐसे करीब दो दर्जन स्कूल शुरु हो चुके हैं और 70 नए स्कूल खोलने की प्रक्रिया चल रही है : पीएम मोदी
झारखण्ड में पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध करने के लिए हमारी सरकार ने हजारों करोड़ की लागत से 350 परियोजनाओं पर काम किया है और ऐसी ही 11 परियोजनाओं का आज शिलान्यास किया गया है : पीएम मोदी
3 वर्ष पहले झारखण्ड में केवल 3 मेडिकल कॉलेज थे और आज एक ही दिन में 3 मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं. इससे युवाओं को यहीं पर मेडिकल की पढ़ाई का अवसर तो मिलेगा ही साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं भी बेहतर होंगी : पीएम मोदी
झारखण्ड के लगभग 57 हजार लोगों की गंभीर बीमारियों का आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इलाज किया जा चुका है : पीएम मोदी
कृतज्ञ राष्ट्र के नाते एक अभिभावक के रूप में हमें, पुलवामा के सभी शहीदों के परिजनों और उनके बच्चों की देखभाल करनी है : पीएम मोदी
मैं पिछले कई बार हजारीबाग आया हूं लेकिन जब जब आता हूं तो एक भारी जन मानस की भीड़ देखता हूं : पीएम
जमशेदपुर में आयुष्मान भारत योजना की मदद से ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया जो कि भारत में दूसरा है : पीएम
झारखंड में एक ही दिन में 3 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन बहुत बड़ी बात, केंद्र सरकार और राज्य सरकार के प्रयास से संभव- पीएम
पुलवामा में शहीद झारखंड के वीर जवान विजय सोरेन को श्रद्धांजलि नमन करता हूं : पीएम
सीएम का संबोधन शुरू झारखंड के 3 .8 4 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झारखंड हजारीबाग की धरती में स्वागत किया .रघुवर दास ने कहा कि झारखंड वीरो की भूमि है. शहीद विजय सोरेन को किया नमन.
हजारीबाग में रघुवर दास ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में जुड़ने की क्रांति हुई है राज्य गठन के बाद 14 वर्षों में झारखंड हर कुछ से वंचित था लेकिन मैं दावा नहीं करता हूं कि हम सब ठीक कर दिए हैं लेकिन लोग की उम्मीद पर खरा उतरा हूं
झारखंड में बीजेपी की बेदाग सरकार है प्रधानमंत्री के कुपोषण मुक्त भारत बनाने का सपना को लेकर झारखंड राज्य में गिफ्ट मिल्क का शुभारंभ करने जा रहा हूं मोदी जी के नेतृत्व में आदिकाल के जनजाति के लिए 200 करोड़ की पाइपलाइन परियोजना का शुभारंभ करने जा रहा हूं अब तक झारखंड में 37000 लो आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा चुके हैं
पीएम मोदी ने हजारीबाग दुमका पलामू मेडिकल कॉलेज भवन का उद्घाटन किया
500 बेड वाले हॉस्पिटल का शिलान्यास तथा लोक कल्याणकारी एवं विकास मुखी योजना का शिलान्यास लोकार्पण हजारीबाग के मटवारी गांधी मैदान में किया
झारखंड में 2700000 किसानों को स्मार्टफोन देगी राज्य सरकार पीएम मोदी द्वारा स्मार्टफोन के लिए ₹2000 का चेक 5 किसानों को देखकर योजना का किया गया शुरुआत
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी आवास की चाबी
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग पहुंच गये हैं. यहां उन्हें तीन मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करना है. चार पेयजल आपूर्ति योजनाओं, साहेबगंज में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा कई अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. बिहार से हजारीबाग पहुंचने पर झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत अन्य लोगों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया.
PM Modi lays foundation stone & inaugurates development projects at Hazaribagh. #JharkhandWithModi https://t.co/LoTbcMvoOG
— BJP (@BJP4India) February 17, 2019
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूर-दूर से हजारों लोग आये हैं. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर आगमन से पहले ही बम निरोधक दस्ते ने पूरे सभास्थल की जांच की.