13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री का झारखंड दौरा : पुलवामा के शहीदों को किया नमन, बोले, जो आग आपके दिल में, वही मेरे दिल में

केंद्र में फिर से मजबूत सरकार की जरूरत हजारीबाग/बरौनी : पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को बरौनी (बिहार) व हजारीबाग (झारखंड) में कई याेजनाआें की शुरुआत की. कई की आधारशिला रखी. इस मौके पर उन्होंने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी आैर कहा : आपके दिल में कितनी आग है, इसे महसूस कर […]

केंद्र में फिर से मजबूत सरकार की जरूरत
हजारीबाग/बरौनी : पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को बरौनी (बिहार) व हजारीबाग (झारखंड) में कई याेजनाआें की शुरुआत की. कई की आधारशिला रखी. इस मौके पर उन्होंने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी आैर कहा : आपके दिल में कितनी आग है, इसे महसूस कर रहा हूं. जो आग आपके दिल में है, वही आग मेरे दिल में भी है.
हजारीबाग के मटवारी स्थित गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन मेडिकल कॉलेज का ऑनलाइन उदघाटन किया. वहीं कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि साढ़े चार साल पहले आपने पूर्ण बहुमतवाली सरकार बनायी़
इस सरकार ने पूरी निष्ठा, ईमानदारी से दिन-रात काम कर हर क्षेत्र में विकास का कार्य किया़ आने वाले समय में भी मुझ पर आपका ऐसा ही आशीर्वाद बना रहे. केंद्र और राज्य सरकार मिल कर देश और झारखंड के विकास के लिए सतत प्रयास कर रही है़ सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ हर वर्ग के लोगों को सशक्त बनाने के लिए सरकार काम कर रही है़
22 मिनट के उदबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनायी और राज्य सरकार के काम को सराहा़
मैं पहले भी हजारीबाग आया हूं
भारत माता की जय के साथ उदबोधन की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा : मैं पहले भी हजारीबाग आया हू़ं हजारीबाग के लोग हर बार पिछली रैली का रिकॉर्ड तोड़ते है़ं इतनी बड़ी तादाद में लोग आशीर्वाद देने पहुंचे है़ं उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती क्रांति की धरती है़ क्रांतिकारियों की धरती है़ इस धरती ने कई क्रांतिवीर दिये है़ं
झारखंड के विकास को गति देने आया हूं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि झारखंड में साढ़े चार वर्षों में विकास के कई काम हुए़ मैं उसे और गति देने आया हू़ं आज मेडिकल कॉलेज, इजीनियरिंग कॉलेज, पेयजल की समस्या से मुक्ति सहित कई योजनाओं की शुरुआत हो रही है़
उन्होंने कहा कि झारखंड आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत का साक्षी बना है़ पूरे देश के लाखों गरीब परिवारों को बीमारी से मुक्ति मिली है़ झारखंड के 57 हजार लोगों का अब तक मुफ्त इलाज हुआ है़ उन्होंने झारखंड में शुरू की जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिल कर योजनाओं को जमीन पर उतारने में लगी है़ झारखंड सरकार किसानों को स्मार्ट फोन दे रही है़ इससे राज्य के 27 लाख किसानों को फायदा होगा़ डिजिटल लेन-देन से लेकर किसानों को नयी जानकारी मिलेगी़
गरीबों को बिचौलियों से मुक्त कराना ध्येय
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा : केंद्र हाे या राज्य सरकार गरीबों को बिचौलियों से मुक्त कराना ध्येय है़ स्कॉलरशिप, पेंशन सभी तरह के लाभार्थियों के पैसे सीधे उनके खाते में भेजे जा रहे है़ं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत साढ़े सात लाख करोड़ रुपये देश भर के किसानों को प्रदान किया जायेगा. देश के 12 करोड़ किसानों को इससे लाभ होगा. वहीं, झारखंड में 22 लाख किसान परिवारों को लाभ मिलेगा़ किसानों को साहूकारों से ऊंची ब्याज दर पर पैसे लेने से मुक्ति मिलेगी़
ये थे मौजूद : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, जयंत सिन्हा, राज्य सरकार के मंत्री सीपी सिंह, रामचंद्र चंद्रवंशी, अमर कुमार बाउरी, नीरा यादव, रणधीर सिंह, सांसद रवींद्र कुमार राय, सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, सुनील कुमार सिंह, विधायक मनीष जायसवाल सहित राज्य सरकार के पदाधिकारी मौजूद थे़
हजारीबाग में केंद्र की उपलब्धियां गिनायी, राज्य सरकार के काम को सराहा
रामगढ़ में देश का तीसरा महिला इंजीनियरिंग कॉलेज
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रामगढ़ में केवल बेटियों के पढ़ने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज बन रहा है़ यह पूर्वी भारत का ऐसा पहला और देश का तीसरा इंजीनियरिंग कॉलेज होगा़ उन्होंने बिनोवा भावे विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर ट्राइबल स्टडीज खोले जाने की योजना का भी जिक्र किया.
शहीद विजय के परिवार की देखभाल करूंगा
पुलवामा में शहीद हुए विजय सोरेंग को याद करते हुए कहा : धरती के वीर सपूत विजय सोरेंग को श्रद्धाजंलि देता हू़ं गुमला में रह रहे परिवार के लोगों को नमन करता हू़ं बच्चों ने हिम्मत से इस दुखद घड़ी का सामना किया. उन बच्चों को भरोसा दिलाता हूं कि एक अभिभावक की तरह उनकी देखभाल करूंगा़
बिरसा मुंडा संग्रहालय की चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रांची में बिरसा मुंडा संग्रहालय बन रहा है़ आदिवासी नायकों को सम्मान देने के लिए दूसरे राज्यों में भी इस तरह के काम हो रहे है़ं म्यूजियम आदिवासी नायकों की वीर गाथा की याद दिलायेगा.
मुख्यमंत्री रघुवर दास को मित्र बताया
प्रधानमंत्री ने संबोधन के दौरान रघुवर दास को मित्र बताते हुए उनके काम की तारीफ की़ उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में झारखंड ने सराहनीय काम किया है़ पूरा राज्य खुले में शौच से मुक्त हो चुका है़ रघुवर सरकार किसानों को स्मार्ट फोन दे रही है. उन्होंने आदिवासी नायकों को दिये जा रहे सम्मान की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में इस योजना के कारण एक गरीब का टयूमर का बड़ा ऑपरेशन हो पाया.
रांची-पटना एसी वीकली को हरी झंडी
पीएम मोदी ने रांची-पटना एसी वीकली एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखायी. साथ ही बरौनी-कुमेदपुर, मुजफ्फरपुर-रक्सौल, फतुहा-इस्लामपुर और बिहार शरीफ-दनियावां सेक्टरों पर रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण का भी उद्घाटन किया.
नक्सलवाद व भ्रष्टाचार मुक्त की ओर बढ़ रहा है झारखंड
झारखंड वीरों की भूमि रही है. शहीद विजय सोरेंग ने राज्य की बलिदानी परंपरा को कायम रखा. उन्हें नमन व श्रद्धांजलि.प्रधानमंत्री को जनता ने प्रेम किया और विश्व भर ने उनकी सराहना की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और राज्य लगातार आगे बढ़ रहा है. देश में जो 67 साल में विकास नहीं हुआ वो मोदी सरकार ने चार साल में करके दिखाया. झारखंड में भी डबल इंजन की सरकार से विकास तेजी से हुआ. वर्तमान सरकार ने अपने कार्यकाल में एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगने दिया. नक्सलवाद मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त की ओर झारखंड बढ़ रहा है.रघुवर दास, मुख्यमंत्री
रांची में पीएम बोले
‘आयुष्मान भारत’ की कमियां सुधारेंगे
धनबाद की सुभद्रा ने सुनायी आपबीती : बच्ची के इलाज में खर्च हुए 70 हजार रुपये
पीएम ने कहा कि इस अच्छी योजना में जो कमियां हैं, उन्हें जल्द दूर कर लिया जायेगा
एयरपोर्ट पर राज्यभर से 600 लाभुक मिलने आये थे पीएम से
पीएम ने अधिकारियों से माइक मांगा तथा खुद ही घूम-घूम कर लाभुकों से बात की
पीएम ने लाभुकों से पूछा कि मैंने आपको यह योजना दी है. बदले में आप मुझे क्या देंगे
इस पर सब कहने लगे हम आपको वोट देंगे. तब पीएम ने कहा कि मैं वोट की बात नहीं कर रहा, आप मुझे तीन वादे दें. पहला घर में कोई शराब न पीये, दूसरा बेटी को जरूर पढ़ायें व तीसरा अपने घर व सार्वजनिक स्थलों को साफ व स्वच्छ रखें.
हजारीबाग में
तीन मेडिकल कॉलेज का ऑनलाइन उदघाटन
885 करोड़ की लागत से हजारीबाग, दुमका व पलामू में मेडिकल काॅलेज का उदघाटन
1,904 करोड़ की लागत से हजारीबाग, दुमका, पलामू और जमशेदुपर में 500 बेड वाले अस्पताल का शिलान्यास
ग्रामीण, शहरी जलापूर्ति सहित 11 योजनाओं का किया शिलान्यास व उदघाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें