13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहरी व्यक्ति चला रहे हैं परिषद

हजारीबाग : नगर परिषद बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बाहरी व्यक्ति चला रहे हैं नगर परिषद. वार्ड पार्षद दीप रंजन ने अध्यक्ष अंजली कुमारी की अनुपस्थिति और बाहरी व्यक्ति अनुपम सिन्हा की उपस्थिति में टेंडर खोलने का मामला बोर्ड की बैठक में उठाया. शनिवार को नगर परिषद बोर्ड […]

हजारीबाग : नगर परिषद बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बाहरी व्यक्ति चला रहे हैं नगर परिषद. वार्ड पार्षद दीप रंजन ने अध्यक्ष अंजली कुमारी की अनुपस्थिति और बाहरी व्यक्ति अनुपम सिन्हा की उपस्थिति में टेंडर खोलने का मामला बोर्ड की बैठक में उठाया. शनिवार को नगर परिषद बोर्ड की बैठक सभा गार में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष अंजली कुमारी ने की.

वार्ड पार्षद दीप रंजन ने आरोप लगाया कि ठेला, रिक्शा खरीदने का टेंडर खोलने के समय कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार के साथ अनुपम सिन्हा उपस्थित थे. नियम के अनुसार अध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी व संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को टेंडर खोलने के समय रहना चाहिए था. कई वार्ड पार्षदों ने कहा कि नगर परिषद के सरकारी काम में बाहरी लोगों का दखल समाप्त होनी चाहिए. वार्ड पार्षद प्रफुल कुमार और काजल मुखर्जी समेत कई पार्षदों ने नगर परिषद बोर्ड में होनेवाले निर्णय पर काम नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि बैठक में नये-नये एजेंडा शामिल होते हैं.

पुराने एजेंडे में क्या काम हुआ इसकी जानकारी वार्ड पार्षदों को नहीं दी जाती हैं. बैठकों में सिर्फ संपुष्टि की बात होती है. हकीकत में कितना काम हुआ इसकी जांच नहीं होती है. इस दौरान सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपाध्यक्ष आनंद देव, कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार और वार्ड पार्षद उपस्थित थे.

दैनिक कर्मचारियों के स्थायीकरण पर अध्यक्ष ने रोक लगायी : बोर्ड की बैठक में कार्यरत दैनिक कर्मचारी 114 के स्थायी करने का मामला संपुष्टि के लिए लाया गया. इस पर अध्यक्ष अंजली कुमारी ने कर्मचारियों की सूची में गड़बड़ी की जांच को लेकर रोक लगा दी. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि बोर्ड की बैठक में सभी पार्षदों ने दैनिक कर्मचारियों के स्थायीकरण करने की संपुष्टि कर दी है. लेकिन अध्यक्ष का विरोध भी दर्ज किया गया है.

कई कमेटी गठित: निगरानी समिति, नागरिक पर्यावरण, प्राक्कलन, भूमि उपयोग समिति, गरीब व मलिन बस्ती, विकास समिति, शिक्षा व स्वास्थ्य समिति, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का गठन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें