हजारीबाग : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा बुधवार से शुरू होगी. जिले के कुल 58 परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे. जिला प्रशासन ने शांतिपूर्वक व कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर रखी है. इस बार सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी. सभी केंद्रों को अपडेट किया जा चुका है.
इस दौरान मैट्रिक की परीक्षा में कुल 29,237 परीक्षार्थी बैठेंगे. वहीं इंटर की परीक्षा में कुल 22,547 परीक्षार्थी परीक्षा लिखेंगे. पहले दिन मैट्रिक में वाणिज्य व गृह विज्ञान का पेपर है. इंटर में वोकेशनल विषय की परीक्षा होगी. पहली पाली में मैट्रिक एवं दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा होगी.

