65 घंटे के बाद बरकाकाना-गढ़वा मार्ग पर रेल परिचालन हुआ शुरू

निर्धारित मार्ग से चलेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें बरकाकाना स्टेशन से होकर चली कोलकाता-अजमेर व शक्तिपुंज एक्सप्रेस बरकाकाना : पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मंडल के बरकाकाना-गढ़वा मार्ग पर परिचालन गुरुवार देर शाम 65 घंटे के बाद शुरू हो गया. 19 फरवरी को सुबह 02.05 बजे खलारी-राय स्टेशन के बीच किमी संख्या 154/13 के पास डाउन लाइन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2019 1:21 AM

निर्धारित मार्ग से चलेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें

बरकाकाना स्टेशन से होकर चली कोलकाता-अजमेर व शक्तिपुंज एक्सप्रेस
बरकाकाना : पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मंडल के बरकाकाना-गढ़वा मार्ग पर परिचालन गुरुवार देर शाम 65 घंटे के बाद शुरू हो गया. 19 फरवरी को सुबह 02.05 बजे खलारी-राय स्टेशन के बीच किमी संख्या 154/13 के पास डाउन लाइन पर कोयला लदी मालगाड़ी की 11 बोगियां बेपटरी हो गयी थी. इससे टकरा कर अप लाइन में जा रही कंटेनर मालगाड़ी की 12 बोगियां भी बेपटरी हो गयी थी. इसके बाद बरकाकाना- गढ़वा मार्ग पर रेल परिचालन ठप हो गया था.
बरकाकाना, बरवाडीह से एआरटी वेन व धनबाद व बरवाडीह से क्रैन मांगा कर रेल लाइन दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया. गुरुवार देर शाम 7.30 बजे घटना के बाद पहली मालगाड़ी को राय स्टेशन से रवाना किया गया. लाइन शुरू होने के बाद बरकाकाना स्टेशन से ट्रेन संख्या 19607 हावड़ा-अजमेर एक्सप्रेस, 11448 शक्तिपुंज एक्सप्रेस को बरकाकाना-गढ़वा मार्ग से अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया. रेलवे सूत्रों के अनुसार, बरकाकाना- गढ़वा मार्ग से गुजरने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन पूर्व की तरह ही किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version