उत्कृष्ट प्रदर्शन पर डपोक मुखिया को मिला सम्मान
पदमा : पिंडारकोन में आदर्श ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों का दो दिवसीय कार्यशाला हुआ. कार्यक्रम में एनोड गवर्नेंस लैब के हेमंत शर्मा ने जनप्रतिनिधियों को पुरस्कृत किया. बरही के डपोक पंचायत के मुखिया दुखन पासवान को सबसे तेज गति से पंचायत में बदलाव लाने पर पुरस्कृत किया गया. पिंडारकोन मुखिया कामाख्या सिंह को सर्वश्रेष्ठ संगठन एवं […]
पदमा : पिंडारकोन में आदर्श ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों का दो दिवसीय कार्यशाला हुआ. कार्यक्रम में एनोड गवर्नेंस लैब के हेमंत शर्मा ने जनप्रतिनिधियों को पुरस्कृत किया. बरही के डपोक पंचायत के मुखिया दुखन पासवान को सबसे तेज गति से पंचायत में बदलाव लाने पर पुरस्कृत किया गया.
पिंडारकोन मुखिया कामाख्या सिंह को सर्वश्रेष्ठ संगठन एवं संस्थान विकसित करने, कांको पंचायत मुखिया सुनिता गिरि को महिला विकास के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने, रानीचुआं मुखिया रीता मुर्मू को पंचायत एवं महिला संगठन में सर्वश्रेष्ठ समन्वय, जयनगर तमाय पंचायत मुखिया लक्ष्मण यादव को संपर्क एवं संसाधन उत्पन्न करने, आरागारो पंचायत मुखिया महेन्द्र यादव को विभिन्न विभागों से सर्वश्रेष्ठ समन्वय स्थापित करने और मलकोको पंचायत मुखिया वैजंती देवी को श्रमदान से कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया. इससे पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों ने दो साल की कार्य योजना प्रस्तुत की. उद्घाटन चंदवारा प्रखंड प्रमुख लीलावती देवी ने किया. कार्यशाला का आयोजन प्रदान संस्था के द्वारा आयोजित किया गया था. इसमें बेंगलुरु से कई प्रशिक्षक शामिल हुए थे.