बदले जायेंगे जिले के 60 मतदान केंद्र

हजारीबाग : आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2019 को लेकर मंगलवार को सूचना भवन सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मतदाताओं के प्रस्ताव पर कुछ मतदान केंद्र की दूरी अधिक होने के कारण 60 मतदान केंद्रों का स्थल परिवर्तित का निर्णय लिया गया. डीसी ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 1:44 AM

हजारीबाग : आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2019 को लेकर मंगलवार को सूचना भवन सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मतदाताओं के प्रस्ताव पर कुछ मतदान केंद्र की दूरी अधिक होने के कारण 60 मतदान केंद्रों का स्थल परिवर्तित का निर्णय लिया गया.

डीसी ने कहा कि जनता को लगता है कि मतदान केंद्र जर्जर है, उसे संज्ञान में लेकर मतदान केंद्रों को उचित स्थल पर परिवर्तित किया जा सकता है. दिव्यांग मतदाताओं को सारी सुविधाएं दी जायेगी. बैठक में एसपी मयूर पटेल, सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज, उप-निर्वाचन पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, बीडीओ, सीओ सहित कई अन्य मौजूद थे.

मतदाताओं को किया जायेगा जागरूक: इधर, डीसी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर अधिक से अधिक लोगों को मतदान प्रक्रिया में शामिल कराने के के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जाना है. उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किये जायेंगे. प्रत्येक दिन प्रार्थना अवधि में मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन का नारा लगाने, 18 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के लोग मतदान अवश्य करें. शनिवार को मतदाता जागरूकता के लिए पेंटिंग, चित्रांकन, क्विज प्रतियोगिता, निबंधन लेखन, रंगोली का कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version