विस्थापित नेता को अपराधियों ने गोली मारी, जख्मी

उरीमारी : उरीमारी के विस्थापित नेता सह आदिवासी छात्र संघ बड़कागांव के प्रखंड अध्यक्ष हेसाबेड़ा निवासी दसई मांझी पर बुधवार शाम जानलेवा हमला हुआ. यह घटना उरीमारी स्थित भारत भारती विद्यालय मोड़ पर शाम करीब छह बजे हुई. अपराधियों ने दसई को टारगेट कर उनके स्कॉर्पियो पर चार गोली दागी. एक गोली स्कॉर्पियो के गेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2019 12:05 AM

उरीमारी : उरीमारी के विस्थापित नेता सह आदिवासी छात्र संघ बड़कागांव के प्रखंड अध्यक्ष हेसाबेड़ा निवासी दसई मांझी पर बुधवार शाम जानलेवा हमला हुआ. यह घटना उरीमारी स्थित भारत भारती विद्यालय मोड़ पर शाम करीब छह बजे हुई. अपराधियों ने दसई को टारगेट कर उनके स्कॉर्पियो पर चार गोली दागी.

एक गोली स्कॉर्पियो के गेट को छेद कर उनके पैर में लग गयी. अपराधी लगातार टारगेट कर गोलियां दाग रहे थे. अपराधियों को बैकअप देने वाली दूसरी टीम भी मौके पर पहुंची. लेकिन गाड़ी का ड्राइवर किशोर कुमार गाड़ी को बैक कर उरीमारी थाना की ओर ले कर भागा. इसके बाद अपराधी वहां से भाग गये. पुलिस तत्काल दसई को लेकर भुरकुंडा अस्पताल पहुंची.

यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. इससे आदिवासियों व विस्थापित ग्रामीणों में आक्रोश है. घटना के विरोध में उरीमारी, बिरसा व न्यू बिरसा से सभी तरह की कोयला ढुलाई को ठप कर दिया गया है. पुलिस अपराधियों की टोह में छापामारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version