Advertisement
हजारीबाग एयरपोर्ट का शिलान्यास आज करेंगे जयंत सिन्हा
हजारीबाग : हजारीबाग हवाई अड्डा का शिलान्यास पांच मार्च को दोपहर 1.30 बजे केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा करेंगे. इस मौके पर झारखंड सरकार के कई मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. हजारीबाग शहर से करीब चार किलोमीटर दूर सदर प्रखंड के नगवां और चुरचू गांव की 179 एकड़ जमीन पर एयरपोर्ट का निर्माण किया जायेगा. शिलान्यास […]
हजारीबाग : हजारीबाग हवाई अड्डा का शिलान्यास पांच मार्च को दोपहर 1.30 बजे केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा करेंगे. इस मौके पर झारखंड सरकार के कई मंत्री भी उपस्थित रहेंगे.
हजारीबाग शहर से करीब चार किलोमीटर दूर सदर प्रखंड के नगवां और चुरचू गांव की 179 एकड़ जमीन पर एयरपोर्ट का निर्माण किया जायेगा. शिलान्यास समारोह से पूर्व सोमवार को परिसदन में हवाई अड्डा निर्माण स्थल के रैयतों, केंद्रीय राज्य मंत्री व स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बैठक हुई. इस मौके पर रैयतों ने कई मांगे रखी.
इस पर जयंत सिन्हा ने कहा कि उड्डयन विभाग के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की नौकरी में नगवां व चुरचू के लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी. साथ ही सेवाने नदी से सिंचाई की भी व्यवस्था की जायेगी. वहीं, सामुदायिक केंद्र, स्कूल भवन, सड़क समेत अन्य विकास कार्य होंगे. डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहा कि बाजार मूल्य से चार गुना अधिक दर पर रैयतों काे जमीन का मुआवजा मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement