जिले के श्रमिकों को मिलेगा वृहत पेंशन योजना का लाभ

हजारीबाग : स्थानीय टाउन हाल में मंगलवार को श्रमिकों की पेंशन योजना प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन की शुरुआत हुई. सदर विधायक मनीष जायसवाल, जिप अध्यक्ष सुशीला देवी, डीआरडीए निदेशक उमा महतो एवं श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार सभी ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. विधायक ने कहा कि श्रमिकों के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रमयोगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2019 12:57 AM

हजारीबाग : स्थानीय टाउन हाल में मंगलवार को श्रमिकों की पेंशन योजना प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन की शुरुआत हुई. सदर विधायक मनीष जायसवाल, जिप अध्यक्ष सुशीला देवी, डीआरडीए निदेशक उमा महतो एवं श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार सभी ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. विधायक ने कहा कि श्रमिकों के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन जैसी बड़ी योजना की शुरुआत की है. योजना का लाभ विभिन्न क्षेत्रों में काम करनेवाले मजदूरों को मिलेगा.

उन्होंने कहा कि पहले पेंशन योजना का लाभ सरकारी नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को मिलता था. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेंशन का लाभ श्रमिकों को देने का निर्णय लिया है. विधायक ने योजना से जुड़े दर्जनों श्रमिकों के बीच कार्ड का वितरण किया. सुशीला देवी ने कहा कि पेंशन योजना के लाभ से श्रमिकों के जीवन में खुशहाली आयेगी.
कार्यक्रम का संचालन श्रम अधीक्षक ने किया. उन्होंने योजना की जानकारी दी. कहा कि शुरुआत में हजारीबाग जिले के 1263 श्रमिकों को पेंशन योजना का लाभ मिलेगा. मौके पर श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी सुनील कुमार, दिलीप कुमार, सुशीन कुमार समेत बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद थे.
बैंक खाता जरूरी: योजना का लाभ लेने के लिए बैंक में खाता होना जरूरी है. मजदूर अपने निकटम प्रज्ञा केंद्रों पर जाकर निबंधन करा सकते हैं. वार्षिक आय 15 हजार रुपये से कम हो, बैंक में खोले गये बचत खाता को आधार से लिंक कराना है. 60 वर्ष पूरा होने पर मजदूरों को तीन हजार रुपया प्रतिमाह पेंशन मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version