194 करोड़ की लागत से हजारीबाग में बनेगा अत्याधुनिक हवाई अड्डा : जयंत सिन्हा
हजारीबाग : हजारीबाग के चुरचू गांव में मंगलवार को केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिन्हा व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने एयरपोर्ट निर्माण को लेकर भूमिपूजन किया. इस मौके पर जयंत सिन्हा ने कहा कि कुल 194 करोड़ की लागत से आधुनिक एयरपोर्ट का निर्माण होगा. इसमें 6000 फीट का रनवे होगा. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट […]
हजारीबाग : हजारीबाग के चुरचू गांव में मंगलवार को केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिन्हा व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने एयरपोर्ट निर्माण को लेकर भूमिपूजन किया. इस मौके पर जयंत सिन्हा ने कहा कि कुल 194 करोड़ की लागत से आधुनिक एयरपोर्ट का निर्माण होगा. इसमें 6000 फीट का रनवे होगा. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट बनने से हजारीबागवासियों को हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी. कम समय में देश-दुनिया से हजारीबाग के लोग जुड़ जायेंगे. उन्होंने कहा कि इसके निर्माण में मुख्यमंत्री रघुवर दास, नागर विमानन के कैप्टन एपी सिन्हा, निदेशक बीआर बोरिया का प्रयास सराहनीय रहा है.
इस मौके पर मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि जयंत सिन्हा के प्रयास से हजारीबाग में आज हवाई अड्डा बनने का कार्य शुरू हो रहा है. झारखंड के देवघर, डालटनगंज, धनबाद, दुमका में भी हवाई अड्डा बनाने की योजना है.