अब स्कूली बच्चों को विद्यालय में ही मिलेगी लैब की सुविधा

लैब ऑन व्हील छात्रों को समर्पित ... हजारीबाग : लैब ऑन व्हील की शुरुआत गुरुवार को की गयी. डीसी रविशंकर शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर लैब को रवाना किया. डीसी ने कहा कि शिक्षा विभाग की यह बड़ी उपलब्धि है. लैब ऑन व्हील से स्कूली छात्रों को विद्यालय में ही प्रयोगशाला की सुविधा मिलेगी. बच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 12:55 AM

लैब ऑन व्हील छात्रों को समर्पित

हजारीबाग : लैब ऑन व्हील की शुरुआत गुरुवार को की गयी. डीसी रविशंकर शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर लैब को रवाना किया. डीसी ने कहा कि शिक्षा विभाग की यह बड़ी उपलब्धि है. लैब ऑन व्हील से स्कूली छात्रों को विद्यालय में ही प्रयोगशाला की सुविधा मिलेगी. बच्चे विज्ञान को किताब के साथ-साथ प्रयोग के माध्यम से समझेंगे. जिले के सभी दूर दराज स्कूलों में लैब गाड़ी पहुंचेगी.
इसमें जीव विज्ञान, रसायन एवं भौतिकी विषय के प्रयोगशाला है. डीसी ने बताया कि सभी स्कूलों के शिक्षकों का रोस्टर बनोगा. बारी-बारी से शिक्षकों को एक दिन वाहन में भेजा जायेगा. मौके पर डीइओ लुदी कुमारी, डीएसइ आइबी सिंह, विज्ञान शिक्षक के आलावा बड़ी संख्या में शिक्षकेतरकर्मी मौजूद थे.