न्यूरो लॉजिकल मरीजों के लिए 21 को नि:शुल्क कैंप
असाध्य रोगियों के लिए इलाज कारगर: बनसोड हजारीबाग : नवी मुंबई के नेरुल में न्यूरोजेन ब्रेन एंड स्पाइन इंस्टीट्यूट सेंटर फोर स्टेम सेल थेरेपी एंड न्यूरो रिहैविलिटेशन स्टेमसेल थेरेपी सह पुनर्वास केंद्र है. यह केंद्र स्टेम सेल थेरेपी और रिहैविलिटेशन के माध्यम से असाध्य न्यूरोलॉजिकल विकारों से पीडित मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा […]
असाध्य रोगियों के लिए इलाज कारगर: बनसोड
हजारीबाग : नवी मुंबई के नेरुल में न्यूरोजेन ब्रेन एंड स्पाइन इंस्टीट्यूट सेंटर फोर स्टेम सेल थेरेपी एंड न्यूरो रिहैविलिटेशन स्टेमसेल थेरेपी सह पुनर्वास केंद्र है. यह केंद्र स्टेम सेल थेरेपी और रिहैविलिटेशन के माध्यम से असाध्य न्यूरोलॉजिकल विकारों से पीडित मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है. यह जानकारी पत्रकार सम्मेलन में डॉ रिचा बनसोड ने दी. उन्होंने बताया कि स्टेम सेल थेरेपी के जरिये सुरक्षित और प्रभावी तरीके से असाध्य न्यूरोलॉजिकल विकारों से पीड़ित मरीजों को राहत मिल सकती है.
न्यूरोजेन ब्रेन एंड स्पाइन इंस्टीट्यूट न्यूरोलॉजिकल विकार मसलन, ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, मानसिक मंदता, ब्रेन स्ट्रोक, मस्क्यूलर, डिस्ट्रॉफी, स्पाइनल कॉर्ड इंज्यूरी, सिर में चोट, सेरेबेलर एटाक्सिया, डिमेशिया, मोटर न्यूरोन रोग, मल्टीपल स्केलेरॉसिस और न्यूरो साइकिएट्रिक विकार के लिए स्टेम सेल थेरेपी और समग्र पुनर्वास प्रदान करता है.
अब तक इस संस्थान ने 60 से अधिक देशों के 6000 मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार किया है. पुष्कला ने बताया कि हजारीबाग के चलकुशा निवासी आबिद अंसारी का एक्सीडेंट में रीढ़ की हड्डी डैमेज हो गयी थी. चार वर्ष तक वह बेड पर पड़ा रहा. वह हमारे संस्थान में आया. इलाज के बाद वह अपने पैरों पर चल रहा है. रीढ़ की हड्डी में चोट अधरांगघात और चतुरांगघात की चपेट में आये मरीजों के लिए 23 मार्च को रांची में नि:शुल्क शिविर लगाया जा रहा है. परामर्श के लिए 9821529653, 9920200400 पर संपर्क कर सकते हैं.