मोदी सरकार में नामुमकिन भी मुमकिन

हजारीबाग/कटकमसांडी : हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर 28 करोड़ की लागत से कोच मेंटनेंस डिपो का भूमि पूजन शनिवार को किया गया. दिल्ली से ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सांसद सह केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन किया. वीडियो कांफ्रेंसिंग में जयंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2019 1:38 AM

हजारीबाग/कटकमसांडी : हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर 28 करोड़ की लागत से कोच मेंटनेंस डिपो का भूमि पूजन शनिवार को किया गया. दिल्ली से ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सांसद सह केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन किया. वीडियो कांफ्रेंसिंग में जयंत सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार में नामुमकिन भी अब मुमकिन हो रहा है. रेलवे बोर्ड ने हजारीबाग में इसे कर दिखाया है.

उन्होंने कहा कि हजारीबाग में कनेक्टिविटी की क्रांति हो रही है. इसके तहत एनएच को सुदृढ़ किया गया. रेलवे का विकास तेजी से हो रहा है. हाल में ही हजारीबाग हवाई अड्डा के विस्तारीकरण कार्य के लिए भूमि पूजन हुआ. श्री सिन्हा ने बताया कि परियोजना के पूरा होने के साथ ही हजारीबाग रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलने लगेंगी.

इस डिपो से कोच को इलेक्ट्रिक चार्जिंग, पानी भरने, अंडर द ट्रेन मेंटनेंस जैसी सुविधाएं हजारीबाग रेलवे स्टेशन में उपलब्ध होगी. हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर सदर विधायक मनीष जायसवाल, महापौर रौशनी तिर्की, उप-महापौर राजकुमार लाल, जिला अध्यक्ष टुन्नू गोप सहित अन्य ने पूजा-अर्चना कर शिलापट्ट का अनावरण किया.

Next Article

Exit mobile version