आरक्षण नहीं दिया, तो आंदोलन जारी रहेगा

अलपीटो में घटवार-घटवाल आदिवासी महासभा की प्रमंडलीय बैठक बिष्णुगढ़ : प्रखंड के अलपीटो स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को घटवाल-घटवार आदिवासी महासभा की प्रमंडलीय बैठक हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भोला प्रसाद सिंह एवं संचालन सुरेंद्र सिंह ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि घटवार-घाटवाल जाति के लोग आरक्षण से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2019 2:18 AM

अलपीटो में घटवार-घटवाल आदिवासी महासभा की प्रमंडलीय बैठक

बिष्णुगढ़ : प्रखंड के अलपीटो स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को घटवाल-घटवार आदिवासी महासभा की प्रमंडलीय बैठक हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भोला प्रसाद सिंह एवं संचालन सुरेंद्र सिंह ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि घटवार-घाटवाल जाति के लोग आरक्षण से वंचित हैं.
वर्षों से आंदोलन आरक्षण के लिए चल रहा है. केंद्र सरकार का कहना है कि 1950 के संविधान सभा में घटवार-घटवाल को आरक्षण से नहीं हटाया गया है. लेकिन आरक्षण का लाभ हम लोगों को नहीं मिल रहा हैं. केंद्र और राज्य सरकार एक-दूसरे पर अनुशंसा की बात करती है. हम लोग सीएनटी एक्ट में है. केंद्र और राज्य सरकार हम लोगों के साथ दोहरी नीति कर रही है. दुर्गा सिंह ने कहा कि संगठन बहुत जरूरी है.
हम लोग एक होकर रहें तभी सरकारी लाभ हम लोगों को मिल पायेगा. मौके पर बाबूलाल सिंह, महावीर सिंह, गुरुदेव सिंह, गोबिंद सिंह, गोपाल सिंह, गोपाल राय, कल्याणी सिंह, नारायण राय, सीताराम सिंह, जगरनाथ सिंह, दिलीप सिंह, रितलाल सिंह, पप्पू सिंह, दिलो सिंह समेत महिला-पुरुष उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version