पर्यावरणविद बुलू इमाम को पद्मश्री सम्मान मिला

हजारीबाग : झारखंड के प्रसिद्ध संस्कृतिकर्मी और पर्यावरणविद हजारीबाग निवासी बुलू इमाम को नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया. सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुलू इमाम को सम्मानित किया. इन्हें यह सम्मान संस्कृति और समाज के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया गया है. सम्मान प्राप्त करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2019 2:18 AM

हजारीबाग : झारखंड के प्रसिद्ध संस्कृतिकर्मी और पर्यावरणविद हजारीबाग निवासी बुलू इमाम को नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया. सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुलू इमाम को सम्मानित किया. इन्हें यह सम्मान संस्कृति और समाज के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया गया है.

सम्मान प्राप्त करने के लिए बुलू इमाम पत्नी इलिजाबेथ इमाम, फिलिमिना इमाम और पुत्र गुस्ताब इमाम के साथ राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे. सम्मान प्राप्त करने के बाद बुलू इमाम ने प्रभात खबर से कहा कि सम्मान पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. साथ ही जिम्मेदारियां भी बढ़ गयी है. बुलू इमाम पद्मश्री प्राप्त करनेवाले हजारीबाग के प्रथम नागरिक हैं.

उन्होंने कहा कि झारखंड में पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़ा काम किया जायेगा. साथ ही भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए भी देशभर में जागरूकता अभियान चलायेंगे. इनके साथ देश के 47 जानी-मानी हस्तियों को पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया. इनके साथ झारखंड के कड़िया मुंडा, जमुना टुडू काे भी पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया.

Next Article

Exit mobile version