profilePicture

वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने बनाया माइक्रो प्लान

पदमा पंचायत भवन में ग्राम स्तरीय प्रशिक्षणप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2019 1:10 AM

पदमा पंचायत भवन में ग्राम स्तरीय प्रशिक्षण

पदमा : वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बरही वन क्षेत्र की ओर से पदमा पंचायत भवन में ग्राम स्तरीय प्रशिक्षण सह परामर्श का आयोजन किया गया. इसमें पदमा और बरही प्रखंड के नौ गांव कुटीपीसी, अडार, दोनयखुर्द, मंगरमुंह, नावाडीह, केदारुत, कोरियाडीह, घियाही, नचनब्बे गांव के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए.

वन अधिकारियों ने बताया कि वनों की कटाई बंद हो. जल स्तर काफी नीचे चला गया है. आनेवाली पीढ़ी को परेशानी न हो, इसका ख्याल रखना होगा. जल स्तर को बनाये रखने और बढ़ाने के लिए तालाब, डोभा, चैकडैम, कुआं का निर्माण करें. माइक्रो प्लान के तहत वनों पर निर्भरता कम हो, इसके लिए मधुमक्खी पालन और लाह उद्योग की व्यवस्था होनी चाहिए.

वन विभाग गांवों में लोगों को जागरूक कर ग्रामीणों के सहयोग से उचित स्थल का चयन कर तालाब, कुआं, चैकडैम और डोभा बनवायेगा. कार्यक्रम में मास्टर प्रशिक्षक सुजीत कुमार, बहामनी मिंज, अमन वर्मा, वनपाल एसएल दास, वनरक्षी नीतीश मेहता, दीपक यादव, महेश दास समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version