छठे वेतनमान पर निर्णय नहीं
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक बुधवार को कुलपति कक्ष में हुई. अध्यक्षता नवनियुक्त कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने किया. सिंडिकेट में लिये गये निर्णय- 29 जून 2013, 27.7.13, 9.1.2014 स्थगित 11.1.2014, 30.1.014, 20.2.14, में सिंडिकेट की बैठक आंशिक संशोधन के साथ निर्णय लिया गया. वैसे बीएड कॉलेज जिनको संबंधन वर्ष 2012-13 तक […]
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक बुधवार को कुलपति कक्ष में हुई. अध्यक्षता नवनियुक्त कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने किया. सिंडिकेट में लिये गये निर्णय- 29 जून 2013, 27.7.13, 9.1.2014 स्थगित 11.1.2014, 30.1.014, 20.2.14, में सिंडिकेट की बैठक आंशिक संशोधन के साथ निर्णय लिया गया. वैसे बीएड कॉलेज जिनको संबंधन वर्ष 2012-13 तक मिला था.
आगे संबंद्धन देने से पूर्व कॉलेज का निरीक्षण कर रिपोर्ट सिंडिकेट में पेश किया जायेगा. इसके बाद संबंद्धन मिलेगा. शिक्षकेतर कर्मचारियों के छठे वेतनमान के निर्धारण पर कोई चर्चा नहीं हुई. अनुबंध में कार्यरत कर्मचारियों के लिए बनी कमेटी से रिपोर्ट मांगी गयी है. पूर्व में जो कमेटी बनायी गयी थी, उसी कमेटी से शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा गया है. रिपोर्ट आने के बाद तृतीय वर्ग कर्मचारियों को वेतन भुगतान किस मद से होगा निर्णय लिया जायेगा. विनोबा भावे विश्वविद्यालय का कार्पस फंड बनाया गया.
जिसमें कुलपति और प्रतिकुलपति ने 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की है. इनके अलावा डॉ डीएन साधु ने इस फंड के लिए एक लाख रुपये, डीएसडब्ल्यू डॉ मंजुला सांगा दस हजार, प्रोक्टर डॉ सी प्रसाद 25 हजार, प्राचार्य डॉ एआइ खान 20 हजार, डॉ डीके मंडल 25 हजार, डॉ टीके शुक्ला दस हजार एवं डॉ एसके सिन्हा ने दस हजार रुपये देने की घोषणा की. जेपीएससी से अनुशंसित शिक्षकों को प्रोन्नति देने का निर्णय लिया गया. इसमें डॉ सुधीनता सिन्हा, डॉ सादिक रजा, डॉ एसके सिंह, डॉ एचएन सिन्हा, डॉ पीसी देवधरिया, डॉ अमर सिंह को रीडर के लिए प्रोन्नत किया गया. डॉ सी प्रसाद को वरीय व्याख्याता में प्रोन्नति दी गयी.
बीएड में सामान्य वर्ग के बीपीएल विद्यार्थियों को रांची विश्वविद्यालय के तर्ज पर नि:शुल्क नामांकन लेने पर भी चर्चा हुई. इस मामले को बीएड सेल में भेजा गया है. अंगीभूत कॉलेजों में जहां भी बीएड कॉलेज का अपना भवन बनेगा उसमें नि:शक्त विद्यार्थियों के लिए विशेष सुविधा देने का निर्णय लिया गया है. विभावि में जितनी भी गाड़ियां है उन्हें मोटरवान अधिनियम के तहत एमवीआइ से रिपोर्ट लेने का निर्णय सिंडिकेट सदस्यों ने लिया है. इसके साथ कंप्यूटर ऑपरेटर के मानदेय में वृद्धि की गयी है.
अनुकंपा के आधार पर नियुक्त शिक्षकेतर कर्मचारियों को प्रोन्नति देने का भी निर्णय लिया गया है. बैठक में उपस्थित सिंडिकेट सदस्य- नये सदस्य डॉ मंजर हुसैन, डॉ मिथलेश कुमार, आशा लकड़ा, डॉ मंजुला सांगा, डॉ एसके सिन्हा, विभागाध्यक्ष भूगर्भशास्त्र, डॉ ओपी महतो, विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग, डॉ अली इमाम खान, प्राचार्य जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया, डॉ डीके मंडल, रामगढ़ कॉलेज रामगढ़, डॉ ताराकांत शुक्ला, सांवर मल अग्रवाल, सुबेदार पासवान, सरिता श्रीवास्तव, प्रतिकुलपति मनोंरजन सहाय, कुलसचिव एसपी सिन्हा उपस्थित थे.