profilePicture

आश्वासन के बाद लौटे

मरीज के परिजनों व चिकित्सक में झड़प, डॉक्टरों ने काम रोकाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2014 6:33 AM

मरीज के परिजनों व चिकित्सक में झड़प, डॉक्टरों ने काम रोका

हजारीबाग : महावीर स्थान चौक के युवक भोला गुप्ता (पिता- राजेंद्र गुप्ता) ने बुधवार को फांसी लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. युवक के इलाज को लेकर अस्पताल में परिजनों ने चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गाली गलौज व धक्का मुक्की करने लगे.

इस पर अस्पताल के सभी चिकित्सक तत्काल हड़ताल पर चले गये. चिकित्सकों की एक टीम अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी मनोज कौशिक से मिले. एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के आश्वासन के बाद सभी चिकित्सक छह घंटे बाद हड़ताल तोड़ डय़ूटी में लग गये.

क्या है मामला

बुधवार की सुबह महावीर स्थान चौक के युवक भोला गुप्ता ने फांसी लगा लिया. परिजनों ने इसे घायलावस्था में सदर अस्पताल लाया. इसी क्रम में ओपीडी में बैठे चिकित्सक केपी सिंह, एके रंजन के साथ र्दुव्‍यवहार करने लगे. सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त पुलिस बल बीच-बचाव कर रहे थे.

इसी बीच स्वास्थ्य कर्मियों के साथ भी धक्का मुक्की करने लगे. घटना की जानकारी मिलने पर डॉ एपी चैतन्या ओपीडी पहुंचा. सभी चिकित्सकों से कहा कि अस्पताल में आये दिन हो हंगामा होता है. जिसके कारण चिकित्सकों को मरीजों का इलाज कराने में परेशानी होती है. सभी सीएस डॉ धर्मवीर के सभा कक्ष में जाकर बैठक कर निर्णय लिया कि जब तक अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था नहीं होती है.

तब तक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया. इसके बाद चिकित्सकों का एक टीम अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने को लेकर एसपी मनोज कौशिक से मिले. एसपी मनोज कौशिक ने चिकित्सकों को अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करने के आश्वासन के बाद सभी चिकित्सक छह घंटे बाद हड़ताल से वापस लौट गये. स्वास्थ्य कर्मियों ने इस संबंध में सदर थाना में आवेदन दिया है. इसके अनुसार 29 जून को भी लोगों ने चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ र्दुव्‍यवहार और अस्पताल में तोड़ फोड़ किया था.

Next Article

Exit mobile version