इचाक : थाना क्षेत्र के कुरहा निवासी प्रदीप प्रसाद मेहता के घर में घुस कर उसके साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट में प्रदीप मेहता के सिर में चोट लगी है. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर किया है. घटना सोमवार को करीब 10 बजे दिन घटी. इस संबंध में खुशबू कुमारी (पति- प्रशांत कुमार, ग्राम- जगड़ा निवासी ने लिखित आवेदन इचाक थाना में दिया है. आवेदन में कहा है कि खुशबू शादी समारोह में भाग लेने के लिए कुरहा अपने जीजा प्रदीप मेहता के घर गयी थी.
सोमवार को बरकाखुर्द गांव के शंकर मेहता, रामटहल मेहता, विनोद मेहता, विक्रम मेहता, विनय मेहता, संतोष मेहता, अनिल मेहता, अमरजीत मेहता समेत 20-25 अज्ञात लोग घर में आकर मारपीट करने, कुल्हाड़ी से सिर पर वार करने, जेवरात की छिनतई करने का आरोप लगाया गया है. इधर, दूसरे पक्ष की विनीता कुमारी (पति- राजकुमार मेहता), ग्राम- नगवां ने भी इचाक थाना में आवेदन दिया. इसमें प्रथम पक्ष के लोगों पर धमकी देने का आरोप लगाया है.
शहादत दिवस मनाया
बरही. एआइडीएसओ बरही इकाई ने बरही में भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु का शहादत दिवस मनाया. अध्यक्षता कमेटी अध्यक्ष सूरज कुमार ने की. मौके पर जिला उपाध्यक्ष मो फजल, जिला अध्यक्ष जीवन यादव, कमेटी सचिव राजन कुमार, प्रदीप कुमार, भोला कुमार, नीतीश कुमार, मंटू कुमार, अंशु कुमार, राजेंद्र कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.