13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे हैं सड़क के किनारे सूखे पेड़

टाटीझरिया : एनएच-100 मुख्य सड़क के किनारे सूखे पेड़ दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे है. आंधी के बाद इन पेड़ों के डंगाल टूट कर सड़क पर गिर रहे है, तो दूसरी तरफ कई पेड़ गिरने की स्थिति में है. यहां से गुजरने वाले लोगों को इसका डर सताते रहता है. इन पेड़ को हटाने का […]

टाटीझरिया : एनएच-100 मुख्य सड़क के किनारे सूखे पेड़ दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे है. आंधी के बाद इन पेड़ों के डंगाल टूट कर सड़क पर गिर रहे है, तो दूसरी तरफ कई पेड़ गिरने की स्थिति में है. यहां से गुजरने वाले लोगों को इसका डर सताते रहता है. इन पेड़ को हटाने का काम न जनप्रतिनिधि और न तो वन विभाग कर रहा है.

टाटीझरिया चौक थाना के बगल में, बाबा बालक नाथ मंदिर के सामने की और भी कई सड़कें ऐसी हैं, जिनके किनारे कई साल पुराने घने वृक्ष सूख चुके है. हर साल इन मार्गों पर आंधी के बाद कई पेड़ गिर जाते हैं.

कई बार वाहन चालक बाल-बाल बचे है. इन मार्गों पर लगभग एक दर्जन पेड़ ऐसे हैं, जो कि पूरी तरह से सूख चुके है व कुछ सूखने की कगार पर है. सूख कर कई पेड़ सड़क की ओर झुक गये है. इधर, एनएच-33 पुलिस अकादमी के समीप सूखे पेड़ से आसपास रहनेवाले लोग परेशान है. सूखे पेड़ कभी भी गिर सकते है.
सड़क के किनारे रहने वाले राधा किशोर मेहता ने बताया कि पेड़ कटाई के लिए कई बार आवेदन वन विभाग व जिला प्रशासन को दिया. लेकिन आज तक पेड़ की कटाई नहीं हो पायी है. उन्होंने आवेदन में लिखा है कि सूखे पेड़ गिरने से कई लोगों के घरों का नुकसान हो सकता है. उन्होंने सूखे पेड़ को कटवाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें