मारपीट में पांच लोग घायल, रेफर
हंटरगंज : प्रखंड के तरवागड़ा गांव में बुधवार को विवादित स्थल पर हो रहे भवन निर्माण के दौरान पुलिस के समक्ष एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया. हमलावर पहले से ही तैयारी कर रखी थी. पुलिस दूसरे पक्ष से बातचीत कर रही थी, तभी हमलावरों […]
हंटरगंज : प्रखंड के तरवागड़ा गांव में बुधवार को विवादित स्थल पर हो रहे भवन निर्माण के दौरान पुलिस के समक्ष एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया. हमलावर पहले से ही तैयारी कर रखी थी. पुलिस दूसरे पक्ष से बातचीत कर रही थी, तभी हमलावरों ने लाठी, टांगी व डंडे से मार कर पांच लोगों को घायल कर दिया.
घायलों में मनीष यादव, उमेश यादव, मुकेश यादव, नंदू यादव व संतोष यादव शामिल है. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार गांव के ही मुकेश यादव व अन्य ने विवादित जमीन पर उक्त लोगों पर निर्माण कार्य करने से संबंधित पुलिस को आवेदन दिया था.
पुलिस उक्त स्थल पर पहुंच कर निर्माण कार्य करने वालों से पूछताछ कर रही थी. तभी शिकायतकर्ताओं ने निर्माण कार्य कर रहे लोगों पर हमला कर दिया. मनीष व उमेश यादव ने बताया कि पुलिस की उपस्थिति में जोगी यादव, छक्कू यादव, लेचू यादव, भोला यादव समेत कई ने हमला कर घायल कर दिया.