हजारीबाग के दीपंकर रो यूपीएससी में 166 व प्रियांक को 274वां स्थान
हजारीबाग : हजारीबाग डीएसपी कमल किशोर के पुत्र प्रियांक किशोर ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पायी है. प्रियांक को पूरे देश में 274वां स्थान प्राप्त हुआ है. प्रियांक की प्रारंभिक शिक्षा बक्सर में हुई. उन्होंने 11वीं तक की पढ़ाई जेवीएम श्यामली, रांची से की. वहीं ग्रेजुएशन रामजस कॉलेज दिल्ली से किया. प्रियांक का बड़ा […]
हजारीबाग : हजारीबाग डीएसपी कमल किशोर के पुत्र प्रियांक किशोर ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पायी है. प्रियांक को पूरे देश में 274वां स्थान प्राप्त हुआ है. प्रियांक की प्रारंभिक शिक्षा बक्सर में हुई.
उन्होंने 11वीं तक की पढ़ाई जेवीएम श्यामली, रांची से की. वहीं ग्रेजुएशन रामजस कॉलेज दिल्ली से किया. प्रियांक का बड़ा भाई प्रांजल किशोर सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता है. लोगों ने उन्हें बधाई दी है. इधर, हजारीबाग के ही दीपंकर को यूपीएससी में 166वां स्थान प्राप्त हुआ है. सफल विद्यार्थियों को लोगों ने बधाई दी है.