कटकमसांडी : कटकमसांडी स्थित पेलावल ओपी थाना क्षेत्र के हेदलाग गांव में 407 ट्रक की चपेट में आने से मीनू दुसाध (72) की मौत हो गयी. वह हेदलाग गांव का रहनेवाला था. जानकारी के अनुसार मीनू घर के सामने चापानल पर स्नान करने जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया. इससे मौके पर ही मौत हो गयी. ट्रक गांव का ही होरिल साव चला रहा था.
घटना की जानकारी मिलने पर पेलावल ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया है. पेलावल अंचल इंस्पेक्टर बीपी महतो ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. समाचार लिखे जाने तक थाना में मामला दर्ज नहीं हुआ था.