17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव : गये थे अवैध कोयला पकड़ने, महुआ चुनने गये मजदूर की मोटरसाइकिल उठा लाए वन विभाग वाले

बड़कागांव : इन दिनों बड़कागांव वासियों की समस्याएं घटने की नाम नहीं ले रही. दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही हैं. पुलिस पदाधिकारियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों का आक्रोश का खामियाजा आए दिन रोज भुगतने को मिल रहा है. जिसको लेकर सोमवार सुबह 9 बजे खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे कहावत को उस समय वन विभाग के द्वारा […]

बड़कागांव : इन दिनों बड़कागांव वासियों की समस्याएं घटने की नाम नहीं ले रही. दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही हैं. पुलिस पदाधिकारियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों का आक्रोश का खामियाजा आए दिन रोज भुगतने को मिल रहा है. जिसको लेकर सोमवार सुबह 9 बजे खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे कहावत को उस समय वन विभाग के द्वारा चरितार्थ किया गया. जब वन क्षेत्र के गोंदलपूरा पंचायत के जुगल राणा घाटी में महुआ चुन रहे मजदूर का घर के आंगन में रखा मोटरसाइकिल जे एच 02 एबी 4930 स्प्लेंडर प्रो को जब्त कर रेंज ऑफिस लाया गया.

क्या है मामला : गोंदलपूरा निवासी धनेश्वर गोप की पत्नी उमा देवी एवं पुत्र कुलदीप यादव सोमवार अहले सुबह महुआ चुनने को लेकर जुगल घाटी पहुंचे तथा जुगल राणा के आंगन में अपनी स्प्लेंडर प्रो जेएच 02 एबी 4930 मोटरसाइकिल खड़ा कर एक पेड़ से दूसरे पेड़ के नीचे जाकर महुआ चुनने का काम मां बेटा करने लगे.

इस बीच बड़कागांव वन विभाग की टीम ट्रैक्टर द्वारा अवैध कोयला ढुलाई कर रहे लोगों को पकड़ने पहुंची. लेकिन अवैध कोयला कारोबार में लगे ट्रैक्टर समेत सभी लोगों ने मौका पाकर भाग निकले. जिसके बाद वन विभाग की टीम आक्रोशित हो गयी. जुगल राणा के आंगन में महुआ चुनने गये मजदूर का रखा मोटरसाइकिल अपने साथ लेकर चल दिये. किसी की बात सुनने से इनकार कर दिया.

मोटरसाइकिल उठाने के क्रम में जब एक महिला ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और कहा कि यह मोटरसाइकिल महुआ चुनने वालों का है तथा कोयला चोरी करने वाले इधर नहीं है, तो छापामारी करने गयी टीम के वन कर्मियों ने उक्त महिला को डांट कर भगा दिया. जिसके कई घंटों बाद महुआ चुनकर मां बेटा पहुंचे तो अपनी मोटरसाइकिल की तलाश करने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें