10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमने-सामने : हजारीबाग संसदीय क्षेत्र, जानें सांसद जयंत सिन्हा के दावे और विपक्ष का आरोप

2014 के लोकसभा चुनाव में हजारीबाग सीट पर भाजपा-कांग्रेस के बीच मुकाबला हुआ था. भाजपा ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के पुत्र जयंत सिन्हा और कांग्रेस ने सौरभ नारायण सिंह को चुनाव मैदान में उतारा था. जयंत सिन्हा ने सौरभ नारायण सिंह को 1,59,046 मतों से पराजित किया था. जयंत सिन्हा ने केंद्र […]

2014 के लोकसभा चुनाव में हजारीबाग सीट पर भाजपा-कांग्रेस के बीच मुकाबला हुआ था. भाजपा ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के पुत्र जयंत सिन्हा और कांग्रेस ने सौरभ नारायण सिंह को चुनाव मैदान में उतारा था. जयंत सिन्हा ने सौरभ नारायण सिंह को 1,59,046 मतों से पराजित किया था. जयंत सिन्हा ने केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री का दायित्व निभाया.
वित्त राज्य मंत्री के रूप में उन्होंने मुद्रा लोन, जन-धन योजना और उड्डयन मंत्रालय की ओर से देश भर में कई एयरपोर्ट शुरू कराया. श्री सिन्हा ने दो बार बहस में हिस्सा लिया. नौ सवाल पूछे तथा सदन में 97 फीसदी इनकी उपस्थिति रही.
अपने कार्यकाल में सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा : जयंत सिन्हा
सलाउद्दीन
हजारीबाग : हजारीबाग से भाजपा प्रत्याशी सह सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि वह अपने पांच साल के कार्यकाल से काफी संतुष्ट हैं. केंद्र सरकार के मेगा प्रोजेक्ट उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छता अभियान, आयुष्मान योजना, एनएच को बेहतर बनाने का काम हजारीबाग और रामगढ़ जिले में राष्ट्रीय स्तर का हुआ है.
सांसद के रूप में हजारीबाग में मेडिकल कॉलेज, गौरिया करमा कृषि अनुसंधान संस्थान, हजारीबाग रेलवे स्टेशन से पटना तक रेल चलाना, कोडरमा हजारीबाग-रांची रेलवे लाइन का विद्युतीकरण, हजारीबाग रेलवे स्टेशन में 28 करोड़ की लागत से मेंटेनेंस डिपो, 19 हजार करोड़ की लागत से पतरातू सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट शुरू कराने, पतरातू डैम के समीप 200 करोड़ की लागत से पर्यटन स्थल का विकास, पदमा साईं सेंटर में विभिन्न खेलों के लिए विद्यार्थियों का प्रशिक्षण शुरू कराया.
इसके साथ ही हजारीबाग को शिक्षा हब बनाने का प्रयास किया. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में कई नये विभाग खुलवाये. केबी महिला कॉलेज हजारीबाग का विज्ञान भवन बनकर तैयार हुआ. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में अक्षयपात्रा महा रसोईघर का भी निर्माण काम शुरू करा चुका हूं.
हवाई सेवा के नक्शे से हजारीबाग भी जुड़ गया है. देश के कई सुदूरवर्ती इलाके में नये एयरपोर्ट व पुराने एयरपोर्ट का सौंदर्यीकरण कराया. सभी योजनाओं के जरिये लोगों को सुरक्षित रोजगार दिलाया. किसानों के लिए हर क्षेत्र में काम किया. आनेवाले पांच सालों के लिए नामांकन के समय अपनी प्राथमिकता से जो कार्य करूंगा, उसका घोषणा पत्र भी जारी करूंगा.
हजारीबाग : युवकों को रोजगार नहीं मिला, सिंचाई की व्यवस्था भी नहीं करायी : सौरभ
हजारीबाग : हजारीबाग सीट से वर्ष 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से सौरभ नारायण सिंह ने चुनाव लड़ा था. सौरभ नारायण सिंह ने कहा कि हजारीबाग और रामगढ़ जिले की जनता सांसद के कार्यों से ठगा महसूस कर रहे हैं. वे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता को अपने कार्यों से संतुष्ट नहीं कर सके. यहां के किसानों, बेरोजगार युवकों का पलायन जारी है.
सांसद महोदय युवकों को रोजगार दिलाने में सफल नहीं हुए हैं. किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज, राइस मिल, सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं की. छड़वा डैम का विस्तारीकरण कर शहर के लोगों के घरों में पांच साल में पानी नहीं दिला पाये. केंद्र में मंत्री रहने के बावजूद हजारीबाग शहर को बेहतर सिटी नहीं बना सके. पूरे हजारीबाग जिले में प्रदूषण बढ़ रहा है. खेत बर्बाद हो रहे हैं.
इसके लिए उन्होंने कोई आवाज बुलंद नहीं की.पूरे लोकसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं. कोनार डैम से पानी लाने, रिंग रोड, विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग कॉलेज समेत कई बड़ी योजनाएं विधायक के कार्यकाल में करवाया हूं. केंद्र में मोदी की सरकार और राज्य में रघुवर की सरकार रहने के बावजूद जनता की उम्मीदों के अनुरूप हजारीबाग लोकसभा का विकास नहीं हुआ. जयंत सिन्हा को हजारीबाग के प्रतिनिधित्व का मौका जनता ने दिया. अब कितना वक्त चाहिए. जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए.
वर्ष 2014 का चुनावी आंकड़ा
प्रत्याशी पार्टी वोट मिले
जयंत सिन्हा भाजपा 4,027,98
सौरभ नारायण सिंह कांग्रेस 2,43,752
जीत का अंतर 1,59,046
वर्ष 2004 से अब तक लोकसभा चुनाव का आंकड़ा
वर्ष विजेता पार्टी वोट मिला उपविजेता पार्टी वोट मिला वोट का अंतर
2004 भुवनेश्वर मेहता सीपीआइ 356058 यशवंत सिन्हा भाजपा 250730 105328
2009 यशवंत सिन्हा भाजपा 219803 सौरभ नारायण सिंह कांग्रेस 179639 40164

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें