घर में घुसा बेकाबू ट्रक
केरेडारी : केरेडारी-हजारीबाग मुख्य पथ स्थित बेल चौक रविदास मुहल्ला के पास ओवरटेक करने के क्रम में एक ट्रक बेकाबू होकर एक घर में जा घुसा. इस हादसे में घर में सोये लोग बाल-बाल बचे. घटना सोमवार देर रात की है. बताया जाता है कि रात में नो इंट्री खुलते ही आबादीवाले क्षेत्र में भी […]
केरेडारी : केरेडारी-हजारीबाग मुख्य पथ स्थित बेल चौक रविदास मुहल्ला के पास ओवरटेक करने के क्रम में एक ट्रक बेकाबू होकर एक घर में जा घुसा. इस हादसे में घर में सोये लोग बाल-बाल बचे. घटना सोमवार देर रात की है.
बताया जाता है कि रात में नो इंट्री खुलते ही आबादीवाले क्षेत्र में भी माल वाहनों की गति धीमी नहीं रहती. आगे निकलने की होड़ में वाहन चालक ओवरटेक करते रहते हैं. सोमवार की रात भी इसी तरह ओवरटेक करने के प्रयास में यह घटना घटी. ग्रामीण ने वाहन चालकों की लाइसेंस जांच करने एवं वाहन पर गति नियंत्रण कराने का मांग डीसी से की है.
ठनका गिरने से मवेशी मरे
टाटीझरिया. प्रखंड के जेरुवाडीह के मांझीडीह में रमेश हांसदा और नारायण हांसदा के तीन मावेशियों की मौत ठनका गिरने से हो गयी. सात अप्रैल को हल्की बारिश के साथ ठनका गिरा, जिससे यह हादसा हुआ. ग्रामीणों ने प्रशासन से राहत कोष दिलाने की मांग की है.