डबल इंजन की सरकार ने किया विकास

हजारीबाग : भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा ने बुधवार को हजारीबाग सीट से नामांकन पर्चा दाखिल किया. उनके नामांकन में मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु, विधायक मनीष जायसवाल व जयंत सिन्हा की पत्नी पुनीत कुमार सिन्हा शामिल हुए. इससे पहले श्री सिन्हा नामांकन के लिए समर्थकों के साथ खुली जीप से समाहरणालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 12:56 AM

हजारीबाग : भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा ने बुधवार को हजारीबाग सीट से नामांकन पर्चा दाखिल किया. उनके नामांकन में मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु, विधायक मनीष जायसवाल व जयंत सिन्हा की पत्नी पुनीत कुमार सिन्हा शामिल हुए. इससे पहले श्री सिन्हा नामांकन के लिए समर्थकों के साथ खुली जीप से समाहरणालय परिसर पहुंचे. दोपहर 2.39 बजे डीसी सभा कक्ष में नामांकन के लिए वह दाखिल हुए.

समर्थक सभा कक्ष के बाहर काफी उपस्थित थे. नामांकन के बाद जयंत सिन्हा का काफिला मटवारी गांधी मैदान पहुंचा, जहां समर्थकों ने उनका स्वागत किया. मटवारी मैदान में भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ी थी.
सभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, रामचंद्र चंद्रवंशी, विधायक मनीष जायसवाल, अनंत ओझा, राज सिन्हा, जानकी यादव, नीलिमा सिन्हा, राकेश प्रसाद, दीपक प्रकाश, मेयर रौशनी तिर्की, डिप्टी मेयर राजकुमार लाल, प्रणव वर्मा, प्रो सुरेंद्र सिन्हा, अशोक यादव, टुन्नू गोप, महेश सिंह, चंद्रशेखर चौधरी, अमरदीप यादव, अमित सिंह, अभिषेक, अमरजीत छावड़ा, अमरेंद्र गुप्ता, प्रदीप वर्मा, अभिमन्यु प्रसाद, नारायण चंद्र भौमिक, प्रफूल कुमार, लोकनाथ महतो, आरती सिंह, विकास राणा समेत एनडीए के नेता मंच पर उपस्थित थे.
60 साल में जो नहीं हुआ, चार साल में हुआ: भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा ने कहा कि भाजपा उम्मीदवारों के बीच चुनाव सबसे अधिक मतों से जीतने की प्रतियोगिता शुरू हो गयी है.
हजारीबाग की जनता रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करायें. केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार ने विकास का काम किया है. पिछले 60 साल में जो काम नहीं हुआ, चार साल में हुआ है. बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंक खाता का लाभ लोगों को मिला है. जयंत सिन्हा ने कहा कि कोनार डैम का उदघाटन 1955 में पंडित जवाहर लाल नेहरू ने किया था. लेकिन इसकी उपयोगिता 60 साल में नहीं हो पायी.
अब बहुत जल्द विष्णुगढ़ के खेतों में किसानों तक पानी पहुंचेगा. 20 करोड सीएसआर की राशि नागरिक उड्डयन विभाग से हजारीबाग को उपलब्ध हुआ. एक लाख बच्चों के लिए पौष्टक आहार बनाने के लिए रसोई घर बन रहा है. जयंत सिन्हा ने कहा कि 2008 में मुंबई में जो आतंकवादी हमले हुए, सरकार ने उस समय कैंडल मार्च और समझौते के साथ बिरयानी की राजनीति की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पठानकोट, पुलवामा जैसी घटनाओं पर दुश्मनों को बुलेट से जवाब दिया. उनके घर में जाकर मारा.

Next Article

Exit mobile version