लोकसभा चुनाव : भयमुक्त मतदान के लिए चौपारण के 7 बूथों पर होगी हेलीकॉप्टर से निगरानी

भगहर में हेलीकॉप्टर लैंडिंग का ट्रायल लेती प्रशासन की टीम अजय ठाकुर, चौपारण लोकसभा चुनाव को भयमुक्त व शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए प्रशासन हर हथकंडे को अपनायेगी. हजारीबाग जिले के झारखंड-बिहार के सीमा पर बसे चौपारण प्रखंड के जंगल-पठार तथा दुर्गम नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सात बूथों पर मतदान के दिन हेलीकॉप्टर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 9:52 PM

भगहर में हेलीकॉप्टर लैंडिंग का ट्रायल लेती प्रशासन की टीम

अजय ठाकुर, चौपारण

लोकसभा चुनाव को भयमुक्त व शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए प्रशासन हर हथकंडे को अपनायेगी. हजारीबाग जिले के झारखंड-बिहार के सीमा पर बसे चौपारण प्रखंड के जंगल-पठार तथा दुर्गम नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सात बूथों पर मतदान के दिन हेलीकॉप्टर का प्रयोग होगा. जिसमें मुख्य रूप से चोरदाहा, भगहर एवं दैहर पंचायत के 7 बूथों को चिन्हित किया गया है.

प्रशासन द्वारा उक्त पंचायत में मतदान के दिन हेलीकॉप्टर का प्रयोग कर भयमुक्त मतदान करायी जायेगी. इसके लिए पुलिस प्रशासन सभी आवश्यक तैयारी कर रही है. निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव, सीओ नितिन शिवम गुप्ता, थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह एवं जिला प्रशासन की देखरेख में पथलगड़ा तथा भगहर में सफल हेलीकॉप्टर लैंडिंग ट्रायल कराया गया.

बीडीओ ने बताया कि हजारीबाग लोकसभा के 21- बरही विधानसभा के चौपारण प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित चोरदाहा, दैहर के नक्सल प्रभावित गांव मुड़िया, पथलगड़ा, सहजना के बूथ संख्या 7 मध्‍य विद्यालय पथलगड़ा में 648 मतदाता तथा ग्राम मोरनिया, ढोढीया, सिकदा का बूथ संख्या 6 मवि ढोढीया में 289 मतदाता मतदान करेंगे. प्रखंड मुख्यालय से 26 किमी दूर झारखंड-बिहार के सीमा पर ढाढ़र नदी के मुहाने पर बसे अत्यंत उग्रवाद प्रभावित पंचायत भगहर के 5 बूथों पर हेलीकॉप्टर की निगरानी में मतदान करायी जायेगी.

भगहर में हेलीकॉप्टर ट्रायल लेंडिंग किया गया. भगहर पंचायत के प्रभावित गांव भगहर, भंडार का बूथ संख्या 168 और 169 मध्‍य विद्यालय भगहर उतरी और दक्षिणी भाग में 691 एवं 714 मतदाता मतदान करेगे. प्रभावित गांव घरसरी, लोहरा, परसातरी व अम्बातरी के बूथ संख्या 170, 171 और 172 प्राथमिक विद्यालय भगहर में पूर्वी भाग, पश्चिमी भाग और मध्य भाग में 738, 612 और 624 मतदाता मतदान करेंगे.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बूथों पर भयमुक्त मतदान के लिए पुलिस प्रतिबंधित संगठनों, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध छापामारी अभियान चला रही है. इस बार के चुनाव में मतदाता शत प्रतिशत मतदान करें. इसके लिए प्रशासन पूरी विधि-व्‍यवस्था को चुस्त दुरुस्त कर रही है.

Next Article

Exit mobile version