विरोध में महिलाओं ने पीट ऑफिस में की तोड़फोड़

प्रबंधन के आश्वासन पर महिलाएं मानी, उत्पादन कार्य बहाल गिद्दी (हजारीबाग) : हेवी ब्लास्टिंग से रैलीगढ़ा एमपीआइ मुंडापट्टी में बच्चे व लोग बाल-बाल बच गये. अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी. इससे आक्रोशित होकर महिलाएं बच्चों को लेकर प्रबंधन के साथ वार्ता करने के लिए पीट ऑफिस रैलीगढ़ा पहुंची. वहां पर कुछ कर्मी थे. प्रबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2019 12:57 AM

प्रबंधन के आश्वासन पर महिलाएं मानी, उत्पादन कार्य बहाल

गिद्दी (हजारीबाग) : हेवी ब्लास्टिंग से रैलीगढ़ा एमपीआइ मुंडापट्टी में बच्चे व लोग बाल-बाल बच गये. अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी. इससे आक्रोशित होकर महिलाएं बच्चों को लेकर प्रबंधन के साथ वार्ता करने के लिए पीट ऑफिस रैलीगढ़ा पहुंची. वहां पर कुछ कर्मी थे. प्रबंधन के नहीं रहने के कारण महिलाओं ने गुस्से में आकर पीट ऑफिस में तोड़फोड़ की.
इससे रैलीगढ़ा परियोजना का उत्पादन कार्य बाधित हो गया. सूचना पाकर गिद्दी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. रैलीगढ़ा मुंडापट्टी के लोगों का कहना है कि प्रबंधन सुरक्षित ब्लास्टिंग नहीं करता है. इसके कारण एक-दो वर्षों में इस तरह की कई घटनाएं घट चुकी हैं. प्रबंधन ने मुंडापट्टी की महिलाओं के साथ वार्ता की. प्रबंधन ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि समय निर्धारण के साथ सुरक्षित ब्लास्टिंग की जायेगी. महिलाओं ने प्रबंधन से पुनर्वास कराने की मांग भी रखी.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम चार बजे के आस-पास रैलीगढ़ा चालू खदान में कोयला उत्पादन के लिए हेवी ब्लास्टिंग की गयी. इस दौरान कोयले के बड़े-बड़े टुकड़े रैलीगढ़ा एमपीआइ मुंडापट्टी में गिरे. कई बच्चे अपने घर के आस-पास खेल रहे थे. इससे वे बाल-बाल बच गये. मुंडापट्टी के लोगों का कहना है कि प्रबंधन सुरक्षा का कोई ख्याल नहीं रखता है. प्रबंधन के गलत कदम से हमलोगों की कभी भी जान जा सकती है. प्रबंधन से वार्ता होने के बाद महिलाएं घर लौट गयी. इसके बाद शाम छह बजे के आस-पास रैलीगढ़ा परियोजना का उत्पादन कार्य बहाल हुआ.

Next Article

Exit mobile version