युवती ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
शहर के हारनगंज मुहल्ला में घटी घटना हजारीबाग : शहर के हारनगंज मुहल्ला में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका रोहिणी बोस (पिता- रंजीत बोस) है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया गया. मृतका रोहिणी बोस टाटा मोटर्स इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत थी. मृतका पिता रंजीत बोस के लिखित बयान पर […]
शहर के हारनगंज मुहल्ला में घटी घटना
हजारीबाग : शहर के हारनगंज मुहल्ला में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका रोहिणी बोस (पिता- रंजीत बोस) है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया गया. मृतका रोहिणी बोस टाटा मोटर्स इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत थी. मृतका पिता रंजीत बोस के लिखित बयान पर कोर्रा थाना में यूडी मामला 4-19 में दर्ज किया गया है.
दर्ज मामला के अनुसार शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक उसके कमरे का दरवाजा बंद था. दरवाजा खोलने के लिए उसे घर के परिजनों ने आवाज लगायी. दरवाजा अंदर से बंद था. काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा नहीं खुला. परिजनों ने यह जानकारी कोर्रा पुलिस को दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर खोला. पुलिस ने देखा कि पंखा से युवती का शव लटका हुआ है.
छोटी बहन की शादी की हो रही थी तैयारी: वार्ड पार्षद निपम खालखो ने बताया कि मृतका रोहिणी बोस की छोटी बहन काकोली बोस की शादी की तैयारी चल रही थी. काकोली की शादी इस्टर मंडे 22 अप्रैल को होनी थी. बड़ी बहन की मृत्यु होने से घर में मातम पसर गया. मृतका के पिता रंजीत बोस अंचल निरीक्षक पद पर कार्यरत है.