विभिन्न अखाड़ों के 1200 से अधिक लोग घायल

हजारीबाग : रामनवमी दशमी जुलूस में विभिन्न अखाड़ों द्वारा लाठी, भाला, तलवार, मूगदर व अस्त्र-शस्त्र के करतब दिखाते 1200 से अधिक लोग घायल हो गये. इसमें 150 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. तीन लोगों को रांची रेफर किया गया है. 14 लोगों का इलाज गहन चिकित्सा कक्ष में हो रहा है. सदर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2019 12:53 AM

हजारीबाग : रामनवमी दशमी जुलूस में विभिन्न अखाड़ों द्वारा लाठी, भाला, तलवार, मूगदर व अस्त्र-शस्त्र के करतब दिखाते 1200 से अधिक लोग घायल हो गये. इसमें 150 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. तीन लोगों को रांची रेफर किया गया है.

14 लोगों का इलाज गहन चिकित्सा कक्ष में हो रहा है. सदर अस्पताल आंकड़े के अनुसार 850 लोगों का इलाज कर रजिस्टर में नाम दर्ज किया गया, जबकि प्राथमिक उपचार कर कई लोग चले गये. इसके अलावा जुलूस मार्ग में दर्जनों चिकित्सा प्राथमिक उपचार केंद्र में 500 से अधिक लोगों का इलाज किया गया.

घायलों में नूरा के सौरभ कुमार, ओकनी के कुलदीप पासवान, कुम्हरटोली के रवि वर्मा, सुभाष नगर के उमेश, ओकनी के केदार, खिरगांव के विशाल स्वर्णकार, हुरहुरु राजेश कुमार, पप्पू राणा, नितेश कुमार यादव व सुनील कुमार दास समेत कई लोग घायल हुए है.

Next Article

Exit mobile version