हजारीबाग : चौपदार बलिया में रामनवमी जुलूस पर पथराव मामले में दो लोग गिरफ्तार
बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के चौपदार बलिया गांव में रामनवमी जुलूस के दौरान दूसरे समुदाय द्वारा पथराव किये जाने के मामले में बड़कागांव पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस मामले में चौपदार बलिया निवासी मोहम्मद नईम पिता मोइद्दीन एवं मोहम्मद रियाज पिता लेंगू को गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया गया. […]
बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के चौपदार बलिया गांव में रामनवमी जुलूस के दौरान दूसरे समुदाय द्वारा पथराव किये जाने के मामले में बड़कागांव पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस मामले में चौपदार बलिया निवासी मोहम्मद नईम पिता मोइद्दीन एवं मोहम्मद रियाज पिता लेंगू को गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया गया.
इस संबंध में बड़कागांव के एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता शांति और सौहार्द वातावरण बनाने में सहयोग करें. पुलिस द्वारा दोषी लोगों का धरपकड़ शुरू कर दी है. सभी उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है. लोग प्रशासन पर विश्वास रखें एवं कानून को अपना काम करने दें. सभी दोषियों पर पारदर्शिता के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसडीपीओ श्री सिंह ने आगे कहा कि मैं क्षेत्र की जनता से अपील करता हूं कि अफवाहों से बचें एवं दैनिक कार्य मे जुट जाएं.
दोषी लोग पताल में भी रहेंगे प्रशासन उन्हें वहां से भी ढूंढकर गिरफ्तार करेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भिन्न -भिन्न प्रकार के अफवाहें उड़ रही हैं उस पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है. लोग कानून को अपने हाथ में नहीं लें किसी प्रकार की भी सूचना प्रशासन को देख कर सहयोग लिया जाये.
ज्ञात हो कि रामनवमी के दिन हरली मेला तांड जाने के क्रम में चौपदार बलिया मस्जिद चौक पर रामनवमी जुलूस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव किया था. इस घटना के बाद गोसाईबलिया,चौपदारबलिया एवं खराटी गांव का रामनवमी जुलूस हरली मेला तांड नहीं पहुंच पाई थी.
इस पथराव से मौके पर तैनात एस आई सुरेश टुडू सहित पांच पुलिसकर्मी एवं दर्जनों लोग घायल हो गए थे. एसआई सुरेश टूडू के बयान पर बड़कागांव थाना कांड संख्या 53/ 19 धारा 143, 149, 341, 323, 332, 337, 353, 296, 120 बी भादवी के तहत एसार मियां पिता झलकू मियां, मोहम्मद तौफीक पिता नजरुल होदा, जहांगीर हुसैन,जुबेर खान पिता झांगर खान, मोहम्मद रियाज पिता लेंगू, मोहम्मद संजर हुसैन पिता सिकन्दर मियां, मोहम्मद तनवीर अमान, मोहम्मद अंजली पिता एनुल हक, झलकू मियां पिता हबीबउलह, मोहम्मद इमरान पिता मुर्तुजा, छोटे खान पिता आताउल्लाह, शमशेर अंसारी पिता वसीर अंसारी, मोहम्मद तमिर पिता रहमान अली, मोहम्मद सजली खान पिता एनुल हक, मोहम्मद नईम पिता मोइउद्दीन, हादी अहमद पिता जमील अंसारी, बकार आलम पिता मो इम्तियाज, अकरम जावेद पिता अब्दुल्लह, गालो मियां पिता झलकू मियां कुल 19 लोगों को नामजद एवं 20 से 25 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज की गई थी.
मामले में मोहम्मद नईम एवं मोहम्मद रियाज को बड़कागांव पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रामनवमी के दिन से अब तक प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से लोगों का काफी नाराजगी थी. इसी आलोक में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने क्षेत्र की जनता को प्रशासन पर धैर्यपूर्वक भरोसा जताने की अपील है.