महिला के किया विषपान, रेफर
बरकट्ठा : गोरहर थाना के ग्राम बंडासिंगा में विषपान करने से एक महिला की स्थिति गंभीर है. बंडासिंघा निवासी रेखा देवी (30), पति- किशोर साव ने शुक्रवार को घरेलू बात को लेकर विषपान कर लिया, जिसे परिजनों द्वारा आनन-फानन में तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के […]
बरकट्ठा : गोरहर थाना के ग्राम बंडासिंगा में विषपान करने से एक महिला की स्थिति गंभीर है. बंडासिंघा निवासी रेखा देवी (30), पति- किशोर साव ने शुक्रवार को घरेलू बात को लेकर विषपान कर लिया, जिसे परिजनों द्वारा आनन-फानन में तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत को देखते हुए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया.