बाइक व स्कॉरपियो में टक्कर, दो घायल

कटकमसांडी : कटकमसांडी-हजारीबाग मुख्य मार्ग के छलटा के पास मोटरसाइकिल और स्कॉरपियो गाड़ी में टक्कर हो गयी. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में डांटो गांव के पप्पू राणा और राजेश कुमार का नाम शामिल है. इनका प्राथमिक उपचार सीएसी कटकमसांडी में किया गया. बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2014 3:34 AM

कटकमसांडी : कटकमसांडी-हजारीबाग मुख्य मार्ग के छलटा के पास मोटरसाइकिल और स्कॉरपियो गाड़ी में टक्कर हो गयी. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में डांटो गांव के पप्पू राणा और राजेश कुमार का नाम शामिल है. इनका प्राथमिक उपचार सीएसी कटकमसांडी में किया गया. बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस स्कॉरपियो और मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में कर लिया है.