भुवनेश्वर मेहता के पक्ष में जनसंपर्क अभियान

बरही : लोकसभा चुनाव को लेकर सीपीआइ बरही अंचल कमेटी की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के हजारीबाग जिला सचिव कृष्ण कुमार जिला विशेष पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद थे. बैठक में सीपीआइ उम्मीदवार भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के पक्ष में चुनाव प्रचार का निर्णय लिया गया.... तय हुआ कि सीपीआइ उम्मीदवार के लिए पार्टी पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2019 12:50 AM

बरही : लोकसभा चुनाव को लेकर सीपीआइ बरही अंचल कमेटी की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के हजारीबाग जिला सचिव कृष्ण कुमार जिला विशेष पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद थे. बैठक में सीपीआइ उम्मीदवार भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के पक्ष में चुनाव प्रचार का निर्णय लिया गया.

तय हुआ कि सीपीआइ उम्मीदवार के लिए पार्टी पूरी ताकत लगायेगी. साथ ही बूथ कमेटी को मजबूत किया जायेगा. चुनाव प्रचार के लिए 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. जिला सचिव कृष्ण कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि लोकतंत्र व देश बचाने के लिए मोदी सरकार को हटाना जरूरी है. बैठक की अध्यक्षता प्रमोद चौधरी ने की.

बैठक में उप-सचिव सचिन कुमार, राजकुमार शर्मा, बैजनाथ राणा, लालो राणा, मुनीलाल राम, बहादुर रविदास, ब्रह्मदेव शर्मा, चेतलाल तुरी, चेतलाल राणा, प्रभु ठाकुर, धनुकी सिंह, ब्रह्मदेव यादव, कुशलाल प्रसाद मेहता, सुनील कुमार पाठक सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.