देश के प्रति समर्पित मोदी को दें मौका

हजारीबाग : भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा ने सदर प्रखंड के आधे दर्जन से अधिक पंचायतों का दौरा किया. इसकी शुरुआत शहर के कोलघट्टी से की. इस दौरान वह मंडई कला, मंडईखुर्द, सिंदूर पंचायत के सियारी, सिंदूर बस्ती, नगवां पंचायत के नगवां, चुरचू बस्ती, हरहद पंचायत के हुपाद, हरहद, नयाखाप पंचायत के मुकुंदगंज, मासीपीढ़ी, बभनबै, भेलावारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2019 12:51 AM

हजारीबाग : भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा ने सदर प्रखंड के आधे दर्जन से अधिक पंचायतों का दौरा किया. इसकी शुरुआत शहर के कोलघट्टी से की. इस दौरान वह मंडई कला, मंडईखुर्द, सिंदूर पंचायत के सियारी, सिंदूर बस्ती, नगवां पंचायत के नगवां, चुरचू बस्ती, हरहद पंचायत के हुपाद, हरहद, नयाखाप पंचायत के मुकुंदगंज, मासीपीढ़ी, बभनबै, भेलावारा पंचायत के बोचो, सलैया, भेलवारा, मोरांगी पंचायत के डेमोटांड, तुंबा, मोरांगी और पियारवाटांड गांव गये और मतदान की अपील की.

जयंत सिन्हा ने कहा कि पांच साल में मोदी सरकार ने आजाद भारत के इतिहास में सर्वाधिक विकास का काम किया है. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का भी सर्वांगीण विकास हुआ.
गरीबों का मिला लाभ: मनीष: सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने सैकड़ों जन कल्याणकारी योजनाएं चलायी है. इससे गांव, गरीब और किसानों को लाभ मिला है.
उन्होंने कहा कि वोट देने से पहले मोदी सरकार की क्रिया-कलापों को जरूर याद करें. मौके पर विजय कुमार, अभिमन्यु प्रसाद, दीपक नाथ सहाय, सदर बीस सूत्री अध्यक्ष अनेश्वर प्रसाद, सुरेश कुमार, चौधरी प्रसाद साहू, भानुमति पासवान, उमा पाठक, मोहन मेहता, प्रदीप तिवारी, बिजुल देवी, बजरंगी महतो, बद्री मेहता, राजेंद्र भगत, अनिल पांडेय, मुखिया पति विनोद प्रसाद, दामोदर प्रसाद जितेंद्र कुमार, लालेंद्र साव उर्फ लाखपति, शिवपाल यादव, सरदार राजदीप सिंह, सुधीर सिंह, नीरज कुमार, विकास सिन्हा, कुमार मनोज सिंह, सांसद प्रतिनिधि रंजन चौधरी, गौरव मधेशिया, रंजीत सिंह, अरविंद सिंह, रंजन चौधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version