13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहियाओं पर बड़ी जिम्मेवारी

हजारीबाग : हजारीबाग नगर भवन में बुधवार को जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि सहिया के राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकाय मिंज, विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसी सुनील कुमार उपस्थित थे. मौके पर अकाय मिंज ने कहा कि सहिया को एक हजार रुपये मानदेय के रूप में दिया जायेगा. सहिया दीदी इमानदारी से काम […]

हजारीबाग : हजारीबाग नगर भवन में बुधवार को जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि सहिया के राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकाय मिंज, विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसी सुनील कुमार उपस्थित थे. मौके पर अकाय मिंज ने कहा कि सहिया को एक हजार रुपये मानदेय के रूप में दिया जायेगा. सहिया दीदी इमानदारी से काम करें. सहिया स्वास्थ्य की अंतिम कड़ी है.

उनके प्रयास से मातृ मृत्यु दर में काफी कमी आयी है. उन्होंने कहा कि सहिया की जो मांगें है, उस पर विचार करके उनको लाभ दिया जायेगा. वहीं डीसी सुनील कुमार ने कहा कि सहिया का बकाया राशि का भुगतान शीघ्र होगा. साथ ही उनके विश्रमगृह की व्यवस्था भी सीएसी और सदर अस्पताल में करायी जायेगी. सीएस डॉ धर्मवीर ने 11 जुलाई से चलने वाले बंध्याकरण पखवारा में सहिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा. मौके पर क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ विनय कुमार, एससीएमओ डॉ शशि शंकर प्रसाद, डीएलओ डॉ वृंदा राम, डीपीएम नीरज कुमार भगत, डाटा प्रबंधक अखिलेश्वर सिंह, लेखा प्रबंधक राकेश पांडेय, एसटीटी सजन कुमार सिंह, बीटीटी मो इसराफिल, मुन्नी देवी, बबिता देवी, सहिया साथी बेबी शर्मा, अख्तरी बेगम, सालेहा, बबिता गिरि, सहिया सुनीता देवी, मंजू देवी समेत जिले के 2673 सहिया उपस्थित थे.

सम्मेलन में सहिया की ओर से रखी गयी मांगें: सभी सहियाओं को समय पर सभी प्रखंडों में प्रोत्साहन राशि का भुगतान हो. प्रोत्साहन राशि वितरण के लिए सप्ताह में एक दिन निर्धारित किया जाये. डीसी महोदय के स्तर से जिले के अधीन सभी सरकारी बैंकों में लाभार्थी का खाता खोला जाये. जननी सुरक्षा कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क भोजन की जो व्यवस्था है उसमें सहिया को भी नि:शुल्क भोजन दिया जाये.

सभी सहिया को सामूहिक बीमा सरकार द्वारा किया जाना चाहिए. प्रसव के दौरान सहिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा जिला अस्पताल जाती है, तो लाभार्थी के साथ सहिया को भी रूकना पड़ता है. सहिया को विश्रमगृह दिया जाये. सहिया के सभी प्रमाणित पेपरों पर हस्ताक्षर का दिन निर्धारित हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें