आइकॉन कैप्टन शिखा सुरभि ने युवा मतदाताओं में भरा जोश और जज्बा

हजारीबाग : हजारीबाग जिले की स्वीप आइकॉन कैप्टन शिखा सुरभि शनिवार को मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उनके बीच पहुंचीं और जोश व जज्बा भरा. उनके नेतृत्व में बुलेट मोटरबाइक रैली निकाली गयी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. बाइक रैली झील स्थित त्रिमूर्ति चौक से शुरू हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2019 1:41 AM

हजारीबाग : हजारीबाग जिले की स्वीप आइकॉन कैप्टन शिखा सुरभि शनिवार को मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उनके बीच पहुंचीं और जोश व जज्बा भरा. उनके नेतृत्व में बुलेट मोटरबाइक रैली निकाली गयी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. बाइक रैली झील स्थित त्रिमूर्ति चौक से शुरू हुई. डीसी रविशंकर शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.

उन्होंने रैली के माध्यम से मतदाताओं को छह मई को मतदान करने की अपील की. रैली समाहरणालय गेट, तकिया मजार होते हुए इंद्रपुरी चौक, झंडा चौक, बस स्टैंड होते हुए डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक होकर पीटीसी मैदान पहुंची. रैली में डीसी, सहायक समाहर्ता कीर्तिश्री, जिला शिक्षा पदाधिकारी लुदी कुमारी भी शामिल हुए. पीटीसी मैदान में प्रथम महिला डेयरडेविल कैप्टन शिखा सुरभि ने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलायी. उनके साथ माता-पिता भी मौजूद थे.

मतदान अवश्य करें: कैप्टन सुरभि ने कहा कि 18 वर्ष पूरा करनेवाले नये मतदाता छह मई को अवश्य मतदान करें. युवा मतदाता लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें. रैली में आनंद, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण सिंह, झारखंड पुलिस, बुलेटियर्स क्लब के सदस्य, स्थानीय युवा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

शिखा सुरभि भारतीय सेना के डेयरडेविल विंग में पहली महिला पदाधिकारी हैं. उन्हें वर्ष 2018 में दल में शामिल होने का अवसर मिला. मोटरसाइकिल से चीन की सीमा से सटे अरुणाचल प्रदेश के लेह और लद्दाख भ्रमण करने का मौका मिला. फिलवक्त वह डेयरडेविल के सिग्नल कोर जबलपुर में पदस्थापित हैं. 29 वर्षीय शिखा वर्ष 2015 में आर्मी सेवा में शामिल हुईं. उन्होंने 26 जनवरी 2019 को दिल्ली के राजपथ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोटरसाइकिल पर खड़े होकर तिरंगा को सलामी दी थी.

Next Article

Exit mobile version