17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाकपा के भुवनेश्वर मेहता भाजपा को पहुंचा रहे हैं फायदा : गोपाल

हजारीबाग : महागठबंधन प्रत्याशी गोपाल साहू ने कहा कि भाकपा उम्मीदवार भुवनेश्वर प्रसाद मेहता भाजपा उम्मीदवार को जिताने के लिए चुनाव मैदान में है. पिछले कई चुनाव में ऐसा अनुभव हजारीबाग वासियों को हो चुका है. श्री साहू सोमवार को हजारीबाग सदर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. शहर के अधिवक्ताओं से मिल […]

हजारीबाग : महागठबंधन प्रत्याशी गोपाल साहू ने कहा कि भाकपा उम्मीदवार भुवनेश्वर प्रसाद मेहता भाजपा उम्मीदवार को जिताने के लिए चुनाव मैदान में है. पिछले कई चुनाव में ऐसा अनुभव हजारीबाग वासियों को हो चुका है.

श्री साहू सोमवार को हजारीबाग सदर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. शहर के अधिवक्ताओं से मिल कर उनसे समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार ही भाजपा को हरायेगा. पिछले पांच साल में भाजपा ने जनता को सपना दिखाया है व समाज में जहर घोलने का काम किया है.
श्री साहू ने कहा कि कांग्रेस गठबंधन की सरकार बननी तय है. पिछले 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं किया. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में भाकपा वोट काट कर भाजपा को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है, जिसे मतदाता समझ रहे है. गोपाल साहू ने सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से मिल कर हर गांव में जो समस्याएं है, उसके लिए सांसद को जिम्मेदार बताया. पिछले पांच साल में सांसद ने लोगों को पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं करा पाया.
युवाओं को रोजगार नहीं दिला पाये. विष्णुगढ़: महागठबंधन प्रत्याशी गोपाल साहू के पक्ष में पूर्व स्पीकर आलमगीर आलम ने विष्णुगढ़ प्रखंड के नवादा में चुनावी सभा में कहा कि भाजपा सरकार दो करोड़ देशवासियों को नौकरी देने का वादा किया था, वह पूरा नहीं हो पाया. 15 लाख रुपये भी जनता के खाते में नहीं आये.
हमारी सरकार बनती है, तो पहले विष्णुगढ़ के लोगों को कोनार डैम से पानी मिलेगा, उसके बाद हजारीबाग पानी जायेगा. उन्होंने कहा कि गरीब महिलाओं के खाते में छह हजार रुपये प्रत्येक माह दिया जायेगा. महागठबंधन के लोगों ने उनका स्वागत माला पहना कर किया. कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग जुटे थे.
मौके पर पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, प्रदेश प्रवक्ता लालकिशोर नाथ सहदेव, मजबुल हसन नाजनी, प्रदीप प्रसाद, रियाज अहमद, चंद्रनाथ भाई पटेल, उत्तम कुमार महतो, असलम अंसारी, शमसुद्दीन अंसारी, दस्तगीर अंसारी, तौहिद अंसारी, सुरेंद्र मिश्रा, राम जनम राय, विशेश्वर प्रसाद स्वर्णकार आदि उपस्थित थे. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अब्बाक अंसारी ने किया.
केरेडारी. कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल प्रसाद साहू के पक्ष में केरेडारी कांग्रेस कमेटी ने कई गांवों में जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल प्रसाद साहू पक्ष में वोट करने की अपील की.
प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र गुप्ता ने कहा देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. गोपाल प्रसाद साहू गरीबों का मसीहा है. मौके पर इंटक जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, कामेश्वर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र गुप्ता, नरेश साव, प्रयाग राणा, दिगंबर साव, नारायण तिवारी, लखन यादव, वैश्य संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय सदस्य द्रौपदी देवी, केंद्रीय सचिव सुमंत कुमार साहा, महावीर साहू, देव नारायण साहू, बाल किशुन साव, अवधेश कुमार, मदन साव, रघु साव, देवंती देवी, सरिता देवी, बसंत साव, अरुण साव, श्याम साव, राजू साहू, दिलेश्वर साव, सुरेंद्र साहू, सुनील साव, भुनेश्वर साहू, राजेंद्र साहू मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel