झारखंड में 14 सीटों पर चुनाव जीतेगी भाजपा : राकेश प्रसाद

संजय सागर, बड़कागांव झारखंड में भाजपा 14 सीट पर जीत हासिल करेगी. क्योंकि अब तक जितने जगह मतदान हो चुका है उन जगह से स्पष्ट होता है कि 9 फीसदी मतदान में बढ़ोतरी हुई है. मतदान में प्रतिशत बढ़ने से सत्ता दल को लाभ मिलता है. इसका मुख्य कारण है जनता पुन: मोदी की सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 8:43 PM

संजय सागर, बड़कागांव

झारखंड में भाजपा 14 सीट पर जीत हासिल करेगी. क्योंकि अब तक जितने जगह मतदान हो चुका है उन जगह से स्पष्ट होता है कि 9 फीसदी मतदान में बढ़ोतरी हुई है. मतदान में प्रतिशत बढ़ने से सत्ता दल को लाभ मिलता है. इसका मुख्य कारण है जनता पुन: मोदी की सरकार चाहती हैं. क्योंकि पहले जातिवाद के नाम पर चुनाव लड़ा जाता था. लेकिन अब राष्ट्रवाद के नाम पर मोदी जी चुनाव लड़ रहे हैं. राष्‍ट्रवाद के नाम पर यह चुनाव पहली बार है.

उक्त बातें सोमवार को बड़कागांव में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के राकेश प्रसाद ने कही. उन्होंने यह भी कहा कि देश में जब भी आतंकवादी हमले हुए हैं, मोदी जी ने उसका मुंह तोड़ जवाब दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस ने 55 साल तक राज किया और गरीबी हटाने की बात करती रह गयी. जब 55 साल में कांग्रेस गरीबी नहीं हटा पाई तो अब क्या न्याय कर पायेगी?

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस का नारा व घोषणा का जनता मजाक उड़ाती है. क्योंकि, भाजपा नेतृत्व वाली सरकार गरीबों का अच्छा दिन लायी है. मोदी सरकार ने ठाना है कि 2022 तक कोई भी व्यक्ति कच्चे मकान में नहीं रहेगा. बल्कि सभी पक्के मकान में रहेंगे. क्योंकि हर व्यक्ति का अपना घर बनाने का सपना होता है. उसे मोदी सरकार पूरा करेगी. मोदी सरकार के कार्यकाल में करोड़ों लोगों के घर बने.

पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने 370 धारा के बारे में कहा कि भाजपा के हर कार्यकर्ता के मन में है कि 370 धारा हटे. उन्होंने कहा कि आचार संहिता के कारण कंपनियों में स्थानीय लोगों को रोजगार और प्रदूषण तथा विस्थापन पर कुछ नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन जैसे ही आचार संहिता हटेगा वैसे ही हमारा प्रयास होगा कि कंपनियों में स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाना.

Next Article

Exit mobile version