सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत, पति घायल
चरही : चरही थाना क्षेत्र के चरही घाटी में हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गये. जानकारी के अनुसार घटना दो मई को दिन करीब 12 बजे घटी. जरबा निवासी राजू प्रजापति व उनकी पत्नी रीता देवी बाइक से चरही से हजारीबाग की ओर जा रहे […]
चरही : चरही थाना क्षेत्र के चरही घाटी में हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गये. जानकारी के अनुसार घटना दो मई को दिन करीब 12 बजे घटी. जरबा निवासी राजू प्रजापति व उनकी पत्नी रीता देवी बाइक से चरही से हजारीबाग की ओर जा रहे थे. उसी दौरान घाटी में पीछे से एक 12 चक्का ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया.
हादसे में पत्नी रीता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं पति राजू प्रजापति घायल हो गये. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया. चरही पुलिस ने पीछा कर ट्रक को कटकमदाग पुलिस की मदद से कटकमदाग में पकड़ा . चरही पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.