53 हजार मतदाता कल डालेंगे मत
गिद्दी (हजारीबाग) : हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में शनिवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया है. प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने डोर-टू-डोर प्रचार शुरू कर दिया है. मतदान छह मई को है. इसकी तैयारी यहां पर पूरी हो गयी है. मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए गिद्दी थाना में तीन कंपनी के […]
गिद्दी (हजारीबाग) : हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में शनिवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया है. प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने डोर-टू-डोर प्रचार शुरू कर दिया है. मतदान छह मई को है. इसकी तैयारी यहां पर पूरी हो गयी है. मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए गिद्दी थाना में तीन कंपनी के पुलिस जवान यहां पहुंच गये हैं. होमगार्ड के जवान शामिल हैं. मतदानकर्मियों की टीम यहां पहुंच रही है. उनके ठहराव के लिए पांच कलस्टर केंद्र बनाये गये हैं.
हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के लिए डाड़ी प्रखंड कई दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा, भाकपा प्रत्याशी भुवनेश्वर प्रसाद मेहता सहित कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों ने डाड़ी प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू का जनसंपर्क अभियान नहीं चला. डाड़ी प्रखंड में मतदाताओं की संख्या 53 हजार 537 है. इसमें पुरुष मतदाता 28 हजार 524 व महिला मतदाता 24 हजार 813 हैं. डाड़ी प्रखंड के 34 भवनों में 62 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें 30 बूथों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. 12 बूथ संवेदनशीन व 20 सामान्य बूथ हैं. रैलीगढ़ा की मतदान केंद्र संख्या 104 व 105 को आदर्श बूथ बनाया गया है. छह मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
डाड़ी प्रखंड क्षेत्र के दो मतदान केंद्र बदल दिये गये हैं. आठ बूथ केंद्रों की वृद्धि की गयी है. गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों में पानी तथा लाइट की व्यवस्था की गयी है. केंद्रों में मतदान कार्य सुचारूपूर्वक संचालित करने के लिए बीएलओ, स्वयंसेवक सहित कई लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक होगा. बीएलओ कार्य से जुड़ी सेविका व सहायिका ने मतदाताओं के बीच पर्ची का वितरण कर दिया है. गिद्दी थाना प्रभारी सुदामा राम ने कहा कि अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों में पुलिस जवान की विशेष व्यवस्था की जायेगी.