ब्लास्ट के बाद ट्रेलर और दो ट्रकों में लगी आग

कुछ ही मिनट में तीनों वाहन जल कर खाक चौपारण : जीटी रोड के सिंघरावां पेट्रोल पंप पर खड़ी एक ट्रेलर (एनएल-01एल-7780) समेत तीन गाड़ियों में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और वाहन जल कर राख हो गये. हादसे में ट्रक (जेएच-02ए-5033) पूरी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2019 1:28 AM

कुछ ही मिनट में तीनों वाहन जल कर खाक

चौपारण : जीटी रोड के सिंघरावां पेट्रोल पंप पर खड़ी एक ट्रेलर (एनएल-01एल-7780) समेत तीन गाड़ियों में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और वाहन जल कर राख हो गये.
हादसे में ट्रक (जेएच-02ए-5033) पूरी तरह से जल गया. बताया जाता है कि ट्रेलर में लदी ब्लीचिंग के पैकेट में ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद पहले ट्रेलर में आग लगी, फिर आग ने दो अन्य वाहनों को भी चपेट में ले लिया. घटना के बाद वहां दहशत का माहौल कायम हो गया. ट्रक सिमरिया निवासी सुरेंद्र यादव का बताया जाता है.
वहीं ट्रेलर केवला निवासी हलीम खान का बताया जाता है. वह रेनुकूट उत्तरप्रदेश से ब्लीचिंग पाउडर लोड कर बनगांव कोलकाता जा रहा था. एक अन्य ट्रक (जेएच-02ए-5033) संजय चौरसिया का बताया जाता है. इधर, जब पुलिस अग्निशामक वाहन लेकर घटनास्थल पर पहुंची, तीनों वाहनों में आग विकराल रूप ले चुकी थी. प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

Next Article

Exit mobile version