24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग लोकसभा : बड़कागांव के पंकरी बरवाडीह गांव के ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार

– बूथ नंबर 147, 148, 149 में मिलाकर कुल 9 मतों का प्रयोग किया गया संजय सागर, बड़कागांव बड़कागांव प्रखंड के पंकरी बरवाडीह के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करते हुए मतदान नहीं किया. प्राथमिक विद्यालय पंकरी बरवाडीह के मतदान केंद्र संख्या 147 में कुल 930 मतदाता हैं जिसमें 462 महिला एवं 468 पुरुष हैं, बूथ […]

– बूथ नंबर 147, 148, 149 में मिलाकर कुल 9 मतों का प्रयोग किया गया

संजय सागर, बड़कागांव

बड़कागांव प्रखंड के पंकरी बरवाडीह के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करते हुए मतदान नहीं किया. प्राथमिक विद्यालय पंकरी बरवाडीह के मतदान केंद्र संख्या 147 में कुल 930 मतदाता हैं जिसमें 462 महिला एवं 468 पुरुष हैं, बूथ नंबर 148 में कुल 817 मतदाता हैं जिसमें 386 महिला एवं 431 पुरुष मतदाता हैं और बूथ नंबर 149 में कुल 195 मतदाता हैं, जिसमें 86 महिला एवं 109 पुरुष मतदाता हैं.

तीनों मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी क्रमशः चितरंजन चट्टोपाध्याय, राज कुमार दास एवं मोहम्मद खातिब आलम ने बताया कि हम लोग समय पर मतदान केंद्र में वीवीपैट लेकर तैयार हैं. लेकिन तीनों मतदान केंद्र में कुल 9 मतों का प्रयोग किया गया. इस खबर की सूचना पाकर बड़कागांव एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, थाना प्रभारी मुकेश कुमार सहित कई अधिकारी पहुंचकर ग्रामीणों से मतदान करने का भरसक आग्रह किया. लेकिन ग्रामीण इन पदाधिकारियों की एक नहीं सुनी.

पदाधिकारियों द्वारा मतदान नहीं करने का कारण पूछे जाने पर ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में कोल कंपनियों की मनमानी के कारण सड़क यातायात, पर्यावरण, बिजली, पानी की घोर समस्या है. इन समस्याओं के निदान के लिए लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में किसी ने भी समाधान करने के लिए आवाज नहीं उठाया. सिर्फ वोट के समय वोट मांगने आये थे. हम लोग कोयला ट्रांसपोर्टिंग सड़क से रात-दिन परेशान हैं. कई बार बाईपास सड़क बनाने की मांग की गयी.

राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिसंबर 2018 तक बाईपास सड़क बनाने का आश्वासन केरेडारी के कार्यक्रम में दिया था. बावजूद अब तक बाईपास सड़क नहीं बना. यही कारण है कि हम लोग किसी भी प्रत्याशी को मतदान नहीं कर रहे हैं. ग्रामीणों ने आगे कहा कि अब तक कोयला ट्रांसपोर्टिंग वाहन से दर्जनों लोगों की मृत्यु हो चुकी है. जान की कीमत 5 लाख मुआवजा समस्या का निदान नहीं है.

ज्ञात हो कि 5 मई को हजारीबाग-बड़कागांव पथ के बढ़ना घाटी में ट्रक की चपेट में आने से पंकरी बरवाडीह गांव निवासी सोहन साव की मृत्यु हो गयी थी. सोहन साव की मृत्यु के बाद ग्रामीणों ने बड़कागांव हजारीबाग पथ को जाम के दौरान ही घोषणा किया था कि हम सभी ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. जिसका ग्रामीणों ने अनुपालन करते हुए मतदान का बहिष्कार किया.

उक्त तीनों मतदान केंद्रों में पंकरीबरवाडीह के अलावा आराहरा, भगवान बागी, लकुरा, बड़कागांव प्रेमनगर, हेटगड़ा का भी मतदाताओं की मतदाता सूची में नाम शामिल बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन द्वारा बाजबरन आराहरा से कुछ मतदाताओं को गाड़ी में बैठा कर लाया गया और तीनों बूथों में मतदान कराया गया. वहीं मतदान कर्मियों ने बताया कि बूथ नंबर 147 में मात्र 5 मतदाता एवं बूथ नंबर 148 में एक मतदाता ने मतदान किया. जबकि, बूथ नंबर 149 में 3 ईडीसी मत का प्रयोग किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें