शिक्षक के बैंक खाते से 1 लाख 80 हजार की फर्जी निकासी, थाना में शिकायत दर्ज

।। अजय ठाकुर ।। चौपारण : प्रखंड के प्राथमिक विधालय सेल्हरा में सेवारत शिक्षक अनिल सिंह के बचत बैंक खाते से एक लाख 80 हजार रुपये की फर्जी निकासी का मामला सामने में आया है. इस सम्बंध में श्री सिंह ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि उनका बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2019 7:37 PM

।। अजय ठाकुर ।।

चौपारण : प्रखंड के प्राथमिक विधालय सेल्हरा में सेवारत शिक्षक अनिल सिंह के बचत बैंक खाते से एक लाख 80 हजार रुपये की फर्जी निकासी का मामला सामने में आया है. इस सम्बंध में श्री सिंह ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि उनका बैंक खाता संख्या 11670249350 भारतीय स्टेट बैंक शाखा सिंघरावां में है. खाता से फर्जी तरीके से 1 लाख 80 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है.

इस खाता से दो दिनों में 6 मई और 7 मई को क्रमश: 20,000 हजार, 20, 000 हजार, 20,000 हजार, 40,000 हजार, 40,000 हजार और 40,000 कुल 6 किस्तों में निकाली गई.उनके खाते से निकासी की राशि सुमेरी हेंब्रम के खाते में हस्तांतरित की गयी है. जो चास कोर्ट थाना बोकारो में एएसआई के पद पर पदस्थापित हैं.

उल्लेखनीय है कि 3 मई को अनिल सिंह ने एसबीआई एटीएम चौपारण से 20000 की निकासी की थी. उसके बाद वे चुनाव कार्य में चले गए थे.जब उन्होंने 7 माई की रात में मोबाइल पर मैसेज देखा तो उनकी नींद उड़ गई. मैसेज के मुताबिक 6 और 7 तारीख को घटना घटित हुई. अनिल सिंह ने बताया कि इस बीच उनसे न तो किसी ने एटीएम का नंबर मांगा और न ही पिन कोड. एटीएम उनके पास सुरक्षित है. फिर भी इनके खाते से राशि फर्जी तरीके से हस्तांतरित कर दी गई. इस संबंध में उन्होंने शाखा प्रबंधक से मिलकर विस्तृत विवरण प्राप्त कर चौपारण थाना को दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version