हजारीबाग में 105 टेबल पर होगी 25 राउंड की गिनती

हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा चुनाव को लेकर 23 मई को होनेवाली मतगणना की तैयारी कर ली गयी है. बाजार समिति परिसर में वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. स्ट्रांग रूम में व्यवस्था की सारी तैयारी प्रशासन की ओर से कर ली गयी है. इवीएम और वीवीपैट मशीन को विधानसभावार अलग-अलग पांच स्ट्रांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 2:12 AM

हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा चुनाव को लेकर 23 मई को होनेवाली मतगणना की तैयारी कर ली गयी है. बाजार समिति परिसर में वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. स्ट्रांग रूम में व्यवस्था की सारी तैयारी प्रशासन की ओर से कर ली गयी है. इवीएम और वीवीपैट मशीन को विधानसभावार अलग-अलग पांच स्ट्रांग रूम में रखा गया है. मतगणना के लिए हजारीबाग निर्वाचन कार्यालय की ओर से कुल 105 टेबल बनाये गये हैं. इन टेबलों पर राउंड वार मतगणना होगी.

वीवीपैट से होगा मतों का मिलान: मतगणना के दौरान प्रत्येक विधानसभा के पांच बूथों में पड़े मतों का मिलान वीवीपैट से किया जायेगा. इसका चयन निर्वाचन आयोग के ऑब्जर्वर करेंगे. पूरे लोकसभा क्षेत्र में कुल 25 बृथों के मतों का वीवीपैट से मिलान होगा. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में कुल 2,278 बूथ हैं. मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया करीब 25 राउंड तक चलेगी.