कर्मचारियों के साथ उत्पाद विभाग की टीम ने की मारपीट

हजारीबाग : एनएच-33 सिंदूर स्थित होटल मनोकामना फैमिली रेस्टोरेंट में उपायुक्त के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने नौ मई की रात छापामारी की. छापामारी का नेतृत्व उत्पाद विभाग के सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह कर रहे थे. इस दौरान होटल के कर्मचारियों समेत कमरों में तलाशी ली, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला. टीम ने होटल के कमरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2019 1:03 AM

हजारीबाग : एनएच-33 सिंदूर स्थित होटल मनोकामना फैमिली रेस्टोरेंट में उपायुक्त के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने नौ मई की रात छापामारी की. छापामारी का नेतृत्व उत्पाद विभाग के सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह कर रहे थे. इस दौरान होटल के कर्मचारियों समेत कमरों में तलाशी ली, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला. टीम ने होटल के कमरों में रखे सामान को तितर-बितर कर दिया. होटल के कर्मचारी सोहन यादव ने बताया कि कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गयी.

मारपीट में उसके दाहिने हाथ में चोट लगी है. होटल में कुछ नहीं मिलने के बाद टीम ने होटल के बाहर रखी खाली शराब की बोतल समेत कर्मचारी उमेश कुमार मेहता और छोटन दास को अपने साथ ले गये. रात भर कमरे में बंद कर रखा. दूसरे दिन 20 हजार रुपया फाइन लेकर छोड़ा गया.

मामला क्या था: रांची के एक ग्राहक होटल में खाना खाने रुके थे. उन्होंने होटल के कर्मचारी से शराब लाने को कहा. उन्होंने बाहर दुकान से उन्हें शराब लाकर दे दी. उसके बाद ग्राहक बिल देने से आनाकानी करने लगा. उसने इसकी शिकायत ट्वीटर पर किया. कहा कि होटल में खुलेआम शराब परोसा जा रहा है. मेरे परिवार के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. इसी शिकायत पर उत्पाद विभाग की टीम वहां पहुंची थी.

होटल संचालक ने बताया कि होटल में एक भी सामान नहीं मिलने के बाद भी 20 हजार रुपया फाइन लिया गया, जो नियम विरुद्ध है. उत्पाद सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि होटल के किसी भी कर्मचारी के साथ मारपीट नहीं की गयी है. होटल से शराब बरामद हुई थी.

Next Article

Exit mobile version