बरकट्ठा : विवाह समारोह से लौट रहे लोगों की कार दुर्घटनाग्रस्त, चार लोग गंभीर रूप से घायल

बरकट्ठा : विवाह समारोह से लौट रहे लोगों की कार दुर्घटनाग्रस्त होकर एक ठेले को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मंगलवार की सुबह बरकट्ठा बरही मार्ग पर घंघरी बैंक के समीप जीटी रोड पर हुई. देवघर से देहरादून जा रही मारुती कार नंबर UK 07 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2019 5:14 PM

बरकट्ठा : विवाह समारोह से लौट रहे लोगों की कार दुर्घटनाग्रस्त होकर एक ठेले को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मंगलवार की सुबह बरकट्ठा बरही मार्ग पर घंघरी बैंक के समीप जीटी रोड पर हुई. देवघर से देहरादून जा रही मारुती कार नंबर UK 07 DC 7568 के चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और सड़क के किनारे खड़े ठेले को अपनी चपेट में ले लिया.

हादसे में ठेले के पास खड़े होकर नाश्ता कर रहे ट्रक चालक समेत दो लोगों के उपर चुल्हे पर चढ़ा गर्म तेल गिर गया, जिससे वे बुरी तरह झुलस गये. घटना में ट्रक चालक ग्राम बलिया सुल्तानपुर उत्तरप्रदेश निवासी मो असलम (40 वर्ष) पिता सलामुद्दीन अंसारी, मो सलमान (40 वर्ष) पिता मो वाहिद तथा मारुती कार सवार ग्राम देवघर निवासी कुमार सुदीप (50 वर्ष) पिता स्व हरेंद्र प्रसाद एवं छवि सिंह (22 वर्ष) पिता अभिषेक कुमार सिंह घायल हो गये.

घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल इलाज के लिए बरकट्ठा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने मो असलम तथा कुमार सुदीप को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया. मारुती कार पर सवार लोग देवघर से शादी समारोह में भाग लेकर देहरादून जा रहे थे इसी बीच चालक को नींद आ जाने से यह घटना हुई.

Next Article

Exit mobile version