हजारीबाग : पेलावल मुहल्ला में चार बच्चों का पिता मो हसमैन उर्फ बाबू मुहल्ले की ही शादीशुदा महिला को लेकर फरार हो गया. मामले को लेकर महिला के पति मो आलम ने हजारीबाग एसपी मयूर पटेल एवं पेलावल ओपी को आवेदन सौंपा है. आवेदन के अनुसार घटना पांच मई की है.
पति के अनुसार उसकी पत्नी घर से 80 हजार रुपया, ग्रुप से 48 हजार नकद, बच्ची का एक जोड़ा पायल भी साथ ले गयी है. मो. आलम ने आशंका जतायी है कि मो हसनैन उसकी पत्नी को जान से मार सकता है या कहीं बेच सकता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.